Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


घूम घूम कर ट्रांसफार्मर में लगे कलपुरजे एवं काॅपर तार की चोरी करने वाले aaropi गिरफ्तार

  . पाटन,दुर्ग.  असल बात न्यूज़. दुर्ग, रायपुर ,धमतरी ,महासमुंद ,राजनांदगांव इत्यादि क्षेत्र में घूम-घूम कर ट्रांसफार्मर, कॉपर केबल और उसके ...

Also Read

 


. पाटन,दुर्ग.
 असल बात न्यूज़.

दुर्ग, रायपुर ,धमतरी ,महासमुंद ,राजनांदगांव इत्यादि क्षेत्र में घूम-घूम कर ट्रांसफार्मर, कॉपर केबल और उसके अन्य कलपुरजोँ को चोरी करने वाले आरोपियों को पाटन में पकड़ा गया है.आरोपियों की पाटन अनुविभाग के थाना पाटन,अण्डा, के घटित अपराधों में संलिप्तता होने की आशंका है.आरोपियों के पास से घटना  में प्रयुक्त वाहन आटो क्रं. सीजी 04 एमएस 3683, लोहे का प्लेट जिसमें चिनी मिट्टी का 03 नग स्लेटर, 02 नग लोहे का चैनल पट्टी ताबां का नट लगा हुआ , कापर प्लेट 01 नग , चैनल रिंग लोहे का , पेकिंग पट्टी गोल्डन रंग का टीना 05 नग , नट बोल्ट, वायसर बरामद किया गया है. आरोपियों के अंतर राजयीय गिरोह का  सदस्य होने की भी आशंका है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर के सामानों को एवं क्लाईल को चोरी करने के बारे में मुखबिर से सूचना मिलने पर  ग्राम लमकेनी के वीरभद्र वैष्णव के सब्जी बाडी में पुलिस बल के द्वारा दबिश दी गई.वहां से आरोपी. कामता उर्फ राजा दास पिता डिगेश्वर दास जाति वैष्णव उम्र 25 वर्ष सा. छाती थाना कुरूद जिला धमतरी हाल हिरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर., कुलदीप यादव पिता नीलकंठ यादव उम्र 27 वर्ष सा. ग्राम लमकेनी थाना अभनपुर जिला रायपुर.,. सोनू पांडेय उर्फ उमापति पिता राम सुमेर पांडेय उम्र 33 सा. ग्राम किशनागरपुर पोष्ट पहाड़पुर थाना दोस्तपुर जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश हाल हरिराम साहू का मकान वार्ड क्रं 01 जरवाय रोड हिरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर को घेराबंदी कर सब्जी बाडी से पकड़ा गया.

 आरोपियों ने पूछताछ करने पर  पर  ठकुराईटोला नंदी किनारे लगे ट्रांसफार्मर में लगे तांबे का तार को चोरी करना एवं घटना में प्रयुक्त वाहन आटो क्रं. सीजी 04 एमएस 3683 एवं पाना पेचकस को छोड कर भाग गये बताये जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया मेमोरण्डम कथन लेने गवाहो को तलब कर धारा 160 जा.फौ. का नोटिस दिया गया गवाहो के समक्ष आरोपीयों का मेमोरण्डम कथन धारा 27 साक्ष्य अधिनियम लिया गया आरोपीयों के द्वारा मेमोरण्डम में बताये कि दुर्ग, रायपुर ,धमतरी ,महासमुंद ,राजनांदगांव ऐरिया में घुम-घुम कर ट्रांसफार्मर एवं उसके अंदर लगे क्वाईल की चोरी कर रायपुर के बबलू कबाडी के पास बेचते है तथा आज से 15 दिन पूर्व दुर्ग जिला के अंडा थाना क्षेत्र के नदी से लगा हुआ गांव में भी ट्रांसफार्मर के क्वाईल की चोरी सभी मिलकर किये है बताये आरोपी कामता उर्फ राजा दास एंव स्टाफ गवाह को लेकर आरोपी के बताये अनुसार लोहे का प्लेट जिसमें चिनी मिट्टी का 03 नग स्लेटर, 02 नग लोहे का चैनल पट्टी ताबां का नट लगा हुआ , कापर प्लेट 01 नग , चैनल रिंग लोहे का , पेकिंग पट्टी गोल्डन रंग का टीना 05 नग , नट बोल्ट, वायसर 20 नग मुताबिक जप्ती पत्रक के दिनांक 14.01.2024 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी एवं जप्त माल को लेकर थाना आये आरोपीयों के खिलाफ सबूत अपराध पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी का कारण बताकर आरोपीयों 1. कामता उर्फ राजा दास पिता डिगेश्वर दास जाति वैष्णव उम्र 25 वर्ष सा. छाती थाना कुरूद जिला धमतरी हाल हिरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छ.ग. 2. कुलदीप यादव पिता नीलकंठ यादव उम्र 27 वर्ष सा. ग्राम लमकेनी थाना अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. 3. सोनू पांडेय उर्फ उमापति पिता राम सुमेर पांडेय उम्र 33 सा. ग्राम किशनागरपुर पोष्ट पहाड़पुर थाना दोस्तपुर जिला सुलतानपुर उत्तर प्रदेश हाल हरिराम साहू का मकान वार्ड क्रं 01 जरवाय रोड हिरापुर थाना कबीर नगर जिला रायपुर छ.ग. को दिनांक 14.01.2024 को गिर0 किया गया आरोपीयों का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजकुमार लहरे ,उप निरी. जे.डी. कुरैशी , उप निरी.सी.आर.ठाकुर, सउनि चंद्रशेखर सोनी , प्र.आर. रोमन सोनवानी ,प्र.आर. चालक ठाकुर राम यादव ,आर. राजकुमार चंद्रा, अश्वनी, दिलेश्वर पठारे, होमन साहू , धर्मेंन्द्र सुर्यवंशी , गुमान सिन्हा, सुनील साहू, हेमलाल चेलक, की सहराहनीय भूमिका रही है।   

                           वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भापुसे) क्षेत्र में हो रहे ट्रांसफार्मर में लगे सामानों एवं क्वाईल की चोरी के खिलाफ कार्यवाही का निर्देश दिया गया था जिसके तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अनंत साहू के दिशा निर्देश पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्गदर्शन पर पाटन पुलिस द्वारा निगाह रखी जा रही थी.