भिलाई. असल बात न्यूज़. स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में महिला सेल द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैराथन, एक दौड़ बेटियों क...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में महिला सेल द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मैराथन, एक दौड़ बेटियों के नाम में महाविद्यालय को समस्त विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। यह कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था इस मैराथन में यामिनी ध्रुव बीकॉम प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे भिलाई के विधायक श्री रिकेश सेन ने पुरस्कृत किया इस अवसर पर बालिकाओं को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महाविद्यालय में परिचर्चा एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए महिला सेल की संयोजिका श्रीमती उषा साहू सहा. प्रा. शिक्षा विभाग ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं के अंतर्गत बालिका शिशु लिंगानुपात में सुधार, बालिका स्वास्थ्य में सुधार, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, लिंग आधारित भेदभाव मिटाना, बाल विकास के अवरोधो को दूर करना, महिला एवं बाल अपराधों पर नियंत्रण करना है।
परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए बीएड चतुर्थ सेमेस्टर की गायत्री मंडावी ने कहा लड़कियों को अपने अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है। लड़कियों को सशक्त बनाना व् लिंग आधारित पक्षपात को दूर करना अनिवार्य है।
बीएड चतुर्थ की छात्रा रितिका यदु ने बताया कि इस दिन भारत की पहिली महिला प्रधानमंत्री ने शपथ ली थी इस कारण प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित किया जाता है।
बीएड विद्यार्थी कंचन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा लड़कियों को लिंग आधारित असमानताओं के विषय में जागरूक करना शिक्षा स्वास्थ्य देखभाल और पोशाक में समान अवसर प्रदान करना आवश्यक है।
बीएड चतुर्थ की छात्रा सीमा ने कविता के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये ईश्वर का वरदान है बेटियाँ आँगन की अरमान है बेटियाँ, आन बान और स्वाभिमान है बेटियाँ, हम सबका सम्मान है बेटियाँ। बीएड चतुर्थ की छात्रा पूर्णिमा सहारे बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों और उनके सामने आने वाली चुनौतियों व अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक करने की बात कही।
बीएड चतुर्थ की विद्यार्थी अंकिता रॉय ने कहा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना की वर्षगांठ का भी प्रतीक है जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2015 में शुरू किया गया था।
इनके साथ ही कंचन, पूजा सरकार, साक्षी तिवारी सीमा ने अपने विचारो से अवगत कराया व रंगोली बनाई
महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने बालिका दिवस की बधाई व शुभकामनाएँ दी और कहा महिलाओं व बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बालिका दिवस की बधाई दी और कहा अपने परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों दोस्तों रिश्तेदारों को बालिकाओं को बचाने के लिए प्रोत्साहित करना अनिवार्य है।
उपप्राचार्य डॉ. अजरा हुसैन ने बताया प्रत्येक बालिका को अपने अधिकार, सम्मान और समानता का बोध होना चाहिए।
कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अभिलाषा शर्मा एवम श्रीमती उषा साहू सहा. प्रा. शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।