Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding: नूपुर शिखरे अपनी दुल्हनिया आयरा को लेने निकल पड़े हैं. उनका अंदाज देख हर कोई सोच में पड़ गया है. यह ...
Ira Khan And Nupur Shikhare Wedding: नूपुर शिखरे अपनी दुल्हनिया आयरा को लेने निकल पड़े हैं. उनका अंदाज देख हर कोई सोच में पड़ गया है. यह दूल्हा किसी शेरवानी और घोड़े गाड़ी में नहीं बल्कि जिम ड्रेस में सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आया है. शिखर अपने दोस्तों के साथ अपनी शानदार बारात निकली है. इस बारात में ज्यादा लोग तो नहीं नजर आए हैं लेकिन जितने लोग भी नजर आए हैं, वह सब जिम के ड्रेस में है.आपको बता दें की शिखर वैसे एक बॉडी फिटनेस ट्रेनर है और शायद यही कारण है कि उन्होंने इसी ड्रेस में अपनी बारात निकली है.बता दें कि नूपुर ने ढोल बजाकर खूब डांस भी किया. इस दौरान उनके दोस्त भी वहां पर शामिल थे. सभी बनियान और हाफ पेंट में नजर आए. एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसमें शिखर ढोल बजाने वाले की ढोल पर बैठे हुए नजर आए हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने गले पर ढोल लगाकर जमकर उसे बजाय और डांस भी किया. इस वीडियो को देखकर यह समझ आ रहा है कि शिखर की खुशी बेहद चरम पर है.