मोगा। पंजाब के मोगा के पत्तो हीरा सिंह गांव में स्थित एक निजी नशा छुड़ाओ केंद्र के स्टाफ ने पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान...
मोगा। पंजाब के मोगा के पत्तो हीरा सिंह गांव में स्थित एक निजी नशा छुड़ाओ केंद्र के स्टाफ ने पीट-पीट कर युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान निहाल सिंह वाला कस्बे के गांव मिनिया निवासी 18 वर्षीय नवदीप सिंह के तौर पर हुई है. नवदीप सिंह को 10 दिन पहले ही नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवाया गया था.
पुलिस ने केंद्र के संचालक निहंग सुखपाल सिंह समेत पांच के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है. शनिवार शाम को केंद्र के स्टाफ ने नवदीप को किसी से काम से बाहर भेजा था. लौटने में देरी होने पर स्टाफ ने नवदीप का पीछा करते हुए उसे बाइक समेत पकड़ लिया और रास्ते में पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी शव को निहाल सिंह वाला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. वहीं, परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक निहंग पर पिटाई का आरोप लगाया है.थाना निहाल सिंह वाला के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि शनिवार रात हत्या की सूचना मिली थी. उसके शरीर पर चोट के निशान थे. परिवार के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.