बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्या...
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने महोत्सव के दौरान भगवान राम व लक्ष्मण का भजन सुनाकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. मंत्री टंकराम वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि हमें राम के आदर्श व चरित्र को जीवन में उतारना चाहिए. इसके साथ उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बताये मार्ग पर चलकर युवा बहुत आगे बढ़ सकते हैं, आज का आयोजन युवाओं को प्रेरित करने के लिये था, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होते रहेंगे.कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी स्थान पाने वाले युवाओं का मुख्य अतिथि ने सम्मान किया. कार्यक्रम में महा त्यागी संत रामपाल दास एवं नारायणपुर विवेकानंद आश्रम से आये संत भी उपस्थित थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कवियों ने काव्यपाठ किया.