भिलाई, रिसाली दो हजार से ज्यादा हितग्राहियों ने उठाया शिविर का लाभ, मौके पर मिला रसोई गैस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन दो हजार से ...
भिलाई, रिसाली
दो हजार से ज्यादा हितग्राहियों ने उठाया शिविर का लाभ, मौके पर मिला रसोई गैस
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे दिन दो हजार से ज्यादा लोगों ने केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं का लाभ लिया। दूसरे दिन नेवई और डुंडेरा के हितग्राहियों को रशोई गैस , राशन कार्ड और प्रधान मंत्री स्वनीधी योजना का चेक वितरण किया गया।
शिविर में आम तौर पर ऐसे हितग्राही पहुंचे थे जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। निगम के अधिकारियों ने ऐसे हितग्रहीयो से औपचारिक दस्तावेज लेकर लाभ दिलाया गया। शिविर में आयुष्मान , उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड ,आवास और आधार अपडेट कराने वालों की संख्या ज्यादा थी। शिविर के समापन अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजेश बृजपुरिया, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेंडे, एम आई सी सोनिया देवांगन समेत पार्षद डोमन बारले, ममता सिन्हा, गजेंद्रि कोठरी, सविता, खिलेंद्र चंद्राकर, विधि यादव, रोहित धनकर आदि उपस्थित थे।
युवाओं ने देखा स्क्रीन पर मोदी को
शिविर स्थल पर नाशिक में चल रहे राष्ट्रीय युवा सम्मेलन को लाइव देखने स्क्रीन लगाया गया था। शिविर स्थल पर प्रधानमंत्री को सुनने भीड़ उमड़ी थी। साथ ही पंडाल में विकसित भारत के लिए नागरिकों ने शपथ लिया।
इन्हे मिला योजना का लाभ
उज्ज्वला योजना के तहत ममता सेन, कुशल बाई, सुराना बाई, किरण , भगवती धनकर, तुमेश्वरी, राधा बाई, गीता, पुष्प, प्रिया, रंजिता, हेमलता, भावना यादव, सुखिया, नूतन देवांगन, शाता, तमेशावरी,गंगा बाई, चित्ररेखा, लिलेशवरी, मानशि दीक्षा कौशिक, जूही खातून, दुलेश्वरी, नर्मदा यादव, कांता भारती, मीरा सिंग, लक्ष्मी डोंगरे, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना वर्षा प्रधान, धनेश्वरी साहू, गंगा बघरिया, सरोज डोंगरे, टिकेश्वरी, सतमामा, लक्ष्मी नंदेश्री, चंदनी देवी, राशन कार्ड सीमा, मिलिया साहू, काजल पनरिया चांदनी देवी, अगसिया, उषा पाटिल, प्रेमिन बाई, नेहा, दिलीप, देवकरण, ईश्वरी, जागेश्वरी, केजा, निर्मला को दिया गया।