गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा में DMF मद से हुए कार्यों के गुणवत्ताहीन होने पर किया कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने ...
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही. नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा में DMF मद से हुए कार्यों के गुणवत्ताहीन होने पर किया कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को निलंबित कर दिया है.
बता दें कि कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही ने जिला खनिज न्यास मद से शासकीय मल्टीपरपज स्कूल पेण्ड्रा के रिनोवेशन कार्य और शारीरिक प्रशिक्षण महाविद्यालय पेंड्रा के रिनोवेशन में गुणवत्ता हीन कार्य होना पाया गया. साथ ही तकनीकी स्वीकृति के विपरीत काम कराए जाने के बाद कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में भारी अनियमितता पाई गई. इस पर जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने सब इंजीनियर को निलंबित कर दिया है.नगर पालिका पेंड्रा परिषद के सब इंजीनियर स्वप्निल मिश्रा को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियंत्रण नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इस दौरान स्वप्निल मिश्रा को नगर पालिका परिषद गौरेला में अटैच किया गया है.