रायपुर। कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी और आरोपियों के आवेदनों पर विशेष न्यायालय में शनिवार को सुनवाई शुरू हुई. हाई प्रोफ...
रायपुर। कोल लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी और आरोपियों के आवेदनों पर विशेष न्यायालय में शनिवार को सुनवाई शुरू हुई. हाई प्रोफाइल केस की वजह से जिला कोर्ट परिसर में हलचल देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार, ईडी की ओर से जहां मामले के आरोपियों से जेल में पूछताछ की अनुमति के लिए याचिका लगाई गई है. वहीं दूसरी ओर आरोपियों में निलंबित आईएएस रानू साहू और पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया की ओर से स्वास्थ्यगत कारणों से पेश होने से छूट मांगी है. इसके अलावा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की से दायर अग्रिम जमानत याचिका के साथ कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ ईडी की ओर से गैर जमानती वारंट जारी करने की याचिका पर सुनवाई होगी.बताया जा रहा है कि देवेंद्र यादव के साथ राम गोपाल अग्रवाल दोनों की कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं. देवेंद्र यादव के दिल्ली में होने की खबर है, वहीं अग्रवाल के देश से बाहर होने की बात कही जा रही है. रामगोपाल अग्रवाल अब तक ईडी की ओर से जारी चार समन के बाद भी पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं. बीते साल सितंबर और अक्टूबर माह में समन जारी किए गए थे. उन्हें पेश करने के लिए हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भी रायपुर पुलिस ने मदद नहीं की थी.