दुर्ग दुर्ग/ राज्य सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा सांसद निधी से आज खुर्सीपार निवासी दिव्यांग मेजर सिंग को ई-ट...
दुर्ग
दुर्ग/ राज्य सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा सांसद निधी से आज खुर्सीपार निवासी दिव्यांग मेजर सिंग को ई-ट्राईसिकल प्रदान किया गया। दिव्यांग मेजर सिंग खुर्सीपार जोन 2 सेक्टर 11 का निवासी है। दिव्यांग होने के कारण अपना कार्य माता-पिता, बच्चों और बैसाखी के सहारे पूरा करता था । परन्तु अब राज्य सभा सांसद द्वारा मेजर सिंग को नया ई-ट्राईसिकल दिया गया है अब वह अपने कार्य ई-ट्राईसिकल के सहारे पूरा करेगा । सांसद ने कहा मेजर सिंग को अब किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा और यही मेरे लिए एक सुखद अनुभूति है ।