कवर्धा कवर्धा। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज रविवार पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर के समापन अवसर में शामिल हुए। यह शिविर पतंजल...
कवर्धा
कवर्धा। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज रविवार पांच दिवसीय आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर के समापन अवसर में शामिल हुए। यह शिविर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्ववधान में आयोजित था। आवासीय योग-यज्ञ रोजगार शिविर का यह आयोजन कवर्धा के अंबेडकर भवन कवर्धा में आयोजित था। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा आज रविवार को कबीरधाम जिले के प्रवास पर है। पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला एवं आरती लेकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने इस आयोजन में हरिद्वार से आए योग गुरुजनों का छत्तीसगढ़ की इस पावनधरा में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे भारत मे योग शिक्षा की शुरुआत हुई है। उन्होंने राज्य के भी नागरिको अपने जीवन एवं दिनचर्या में योग से जुड़ने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि योग से सकारात्मक शक्ति मिलती है, इससे शरीर निरोग होता है। उन्होंने समिति की मांगों को सैद्धान्तिक सहमति देते हुए योग को और बढ़ावा देने के लिए हरसंभव छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मदद करने का विश्वास दिलाया