Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


स्वरुपानंद महाविद्यालय प्रांगण में बिखरी नववर्ष की खुशियॉं

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।   स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में प्रबंधन समिति द्वारा नववर्ष मंजुल समागम समारोह का आयो...

Also Read

 भिलाई।

असल बात न्यूज़।।  

स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई में प्रबंधन समिति द्वारा नववर्ष मंजुल समागम समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शैक्षणिक एवं कार्यालयीन कर्मचारियों ने हर्षोल्लास पूर्वक भाग लिया।

गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री आई पी मिश्रा के आगमन व आशीर्वाद से नववर्ष की खुशियॉं द्विगुणित हो गयी इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा, शंकराचार्य नर्सिंग की मुख्य कार्यकारणी अधिकारी डॉ मोनिषा शर्मा, श्रीमती सविता मिश्रा कार्यकारी सदस्य श्री गंगाजली शिक्षण समिति एवं प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने सभी को नववर्ष की बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। नववर्ष के कार्यक्रम में श्री शंकराचार्य विद्यालय, श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य एवं स्टॉफ शामिल हुये। श्री अमिताभ दास प्राचार्य श्री शंकराचार्य विद्यालय, डॉ. वीना सिंह राजपूत श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ. वी. सुजाता जगदगुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने सभी स्टॉफ को नववर्ष की बधाई दी।  

इस अवसर पर प्राध्यापकों ने खईके पान बनारस वाला, तेरा गुलाबी शरारा पर जम कर नृत्य किया वहीं अनेक मनोरंजक खेल डम्बशराज, किस्मत किसकी अच्छी है, हाउजी आदि का प्राध्यापकों ने आनंद उठाया। सहायक प्राध्यापक कम्प्यूटर श्री लथा ने भरतनाट्यम कर सबका मन मोह लिया। सहायक प्राध्यापक वाणिज्य दिपाली किंगरानी व समीक्षा मिश्रा सहायक प्राध्यापक माईक्रोबायोलॉजी ने सत्तर दशक के हिट गीतों को परोडी के रुप में प्रस्तुत किया। श्रीमती रुपाली खर्चे ने पल-पल हर पल गीत गा कर लोगों का मन मोह लिया वहीं अपूर्वा शर्मा सहायक प्राध्यापक बायोटेक्नोलॉजी ने मैं काव्य संग्रह तुम उपन्यास की गाथा कविता सुना लोगों को ताली बजाने के लिये मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की श्रंृखला दोपहर तक चलती रही।

श्री आई पी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुये शंकराचार्य महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मेडिकल कॉलेज तक के सफर के अनुभव को साझा किया व बताया संघर्ष से ही सफलता मिलती है हमें आगे बढ़ना है तो निरंतर प्रयास करते रहने की आवष्यकता है हम स्वयं के प्रति व दूसरे के प्रति संवेदनषील व ईमानदार रहे।

कार्यक्रम समाप्त होते ही सभी ने लजीज खाने का आनंद उठाया। कार्यक्रम में मंच संचालन दिपाली किंगरानी, अमरजीत सिंह सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया।