Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा मुख्य समारोह में करेंगे ध्वाजारोहण, गणतंत्र दिवस सामारोह के पूर्वाभ्यास पर स्कूली बच्चों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

 कवर्धा कवर्धा, कवर्धा के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा, कवर्धा के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा द्वारा राष्ट्रीय पर्व के गरिमायम अवसर पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण एवं संयुक्त परेड की सलामी ली जाएगी। गणतंत्र दिवस की आवश्यक तैयारियां की जा रही है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड की सालामी तथा निरीक्षण का आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, की विशेष उपस्थिति में आज स्वत्रंता दिवस आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर श्री महोबे ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।

राष्ट्रीय पर्व 26 जवनवरी के अवसर पर कबीरधाम जिले के 8 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी भी निकाली जाएगी। इस वर्ष रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह परेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। द्वितीय कमांडर एसआई त्रिलोक प्रधान होंगे। इस अवसर पर कवर्धा एसडीएम श्री पीसी कोरी, डिप्टी कलेक्टर श्री ऋतुराज बिसेन, सुश्री आकांक्षा नायक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के. गुप्ता सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।  


परेड में 09 प्लाटून होगें शामिल


      गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल 09 टोलियां शामिल होगी। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र चंदेल, जिला पुलिस बल-पुरूष से एएसआई श्री कृष्णकुमार चंद्रवंशी, जिला पुलिस बल-महिला से एएसआई श्री उमा उपाध्याय, नगर सेना से प्लाटून कमांडर श्री मंगलुराम मंडावर, वन विभाग से कमांडर श्री तारकेश्वर यादव, एनसीसी बालक पीजी कॉलेज कमांडर श्री अरूण कुमार, एनसीसी बालिका पीजी कॉलेज कमांडर रानु खुसरो, एनसीसी बालक स्वामी करपात्री जी रूद्र गेन्ड्रे और  एनसीसी बालिका स्वामी करपात्री जी कमांडर हीरामणि गेन्ड्रे परेड का  प्रतिनिधित्व करेगे। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश धु्रर्वे, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी, राम लोचन पटेल, ह्दयेश सिंह, रूपेन्द्र कुमरे, शिव यादव परेड के साथ अपने स्वर देंगे।    

 

शैक्षणिक संस्थानों के विद्ययार्थी द्वारा दी जाएगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति


      जिला मुख्यालय में पीजी कालेज मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के आठ अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति, रामयण, कला, संस्कृति और ग्रामीण परिवेश पर अधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। समारोह के शुरूआत में अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एरोबिक की प्रस्तुति दी जाएगी। तत्पश्चात अभ्युदय स्कूल, कस्तुरबा गांधी आ. वि. कवर्धा के विद्यार्थियों द्वारा रामायण, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, कस्तुरबा गांधी आ. वि. बोड़ला, गुरूकुल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति, होली किंडम स्कूल द्वारा पगडी संभा रंगदे, अशोका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा जली जैसी हवाएं गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी जाएगी