Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ग्राम पंचायत धरमपुरा और बिरकोना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए, उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया

 कवर्धा ग्रामवासियों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज ग्राम पंचायत...

Also Read

 कवर्धा



ग्रामवासियों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया

कवर्धा, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा आज ग्राम पंचायत धरमपुरा और बिरकोना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में शामिल हुए। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन भी किया तथा ग्रामवासियों को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प भी दिलाया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात कर सीधा संवाद किया और ग्रामीणों की मांग पर विभिन्न विकास कार्यो की सौगातों दी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम धरमपुरा में 2 गर्भवती माताओ की गोद भराई और ग्राम बिरकोना में 4 शिशुओं के अन्नप्राशन तथा 2 महिलाओं कीगोद भराई कार्यक्रम में शामिल हुए।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने शिविर में ग्रामवासियों से सीधा संवाद कर ग्रामीणों की मांग पर ग्राम धरमपुरा में शिशु मंदिर भवन के बाउंड्रीवाल के लिए 2 लाख रूपए, नट समाज के समुदायिक भवन के लिए 4 लाख रुपए, धान खरीदी स्थल में तार फेंसिंग के लिए 2 लाख रुपए, सीसी सड़क के लिए 7 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने किसानों के मांग पर धरमपुरा में पटवारी भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव और प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दो दिवस के भीतर धरमपुरा प्राथमिक स्कूल में शिक्षक की व्यवस्था हो जाएगी।

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम बिरकोना में ग्रामवासियों की मांग पर आंगनबाड़ी भवन मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए, माध्यमिक स्कूल भवन के मरम्मत के लिए सभी आवश्यक कार्य करने, ज्योति कलश निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने पूर्व संसदीय सचिव श्री मोतीराम चंद्रवंशी की मांग पर ग्राम बिरकोना के 26 एकड़ तलाब में गांव का गन्दा पानी जाने से रोकने और अन्य आवश्यक सुधार के लिए मांग की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने आगामी बजट में शामिल कराने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वाशन दिया। उन्होंने स्कूली छात्राओं की मांग पर ग्राम बिरकोना स्कूल मैदान के लिए साफ-सफाई करने का आश्वासन दिया।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगों को मिलने वाली लाभों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल, स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण स्टॉल, दवाई वितरण स्टॉल, उज्जवला योजना स्टॉल, पशुधन, मतस्य, उद्यानिकी, कृषि, राजस्व, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया और केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन, भौतिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अवलोकन के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा में आए सिकलसेल, मौसमी बिमारियों के उपचार के लिए आए मरीजों और आयुष्मान कार्ड बनाने आए हितग्राहियों से चर्चा की। इसके अलावा उज्जवला गैस के हितग्राहियों से बातचीत की। इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ सियाराम साहू, श्री मोतीराम चन्द्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, श्रीमती देवकुमारी चन्द्रवंशी, श्री पोखराज सिंह परिहार, श्री कैलाश चंद्रवंशी, श्री मुकेश अग्रवाल, श्री सीताराम साहू, श्री ईश्वरी साहू श्री भुनेश्वर चंद्राकर, श्री क्रांति गुप्ता, श्री रामबिलास चंद्रवंशी, श्री मनिराम साहू, श्री उमंग पाण्डेय, श्री खिलेश्वर साहू, श्री रामप्रसाद बघेल, श्री अमर कुर्रे, श्री सचिन गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठगण, महिलाएं, ग्रामीण, युवा उपस्थित थे