भिलाई. असल बात न्यूज़. 30 जनवरी को मनाया जाने वाला शहीद दिवस देश को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी ...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
30 जनवरी को मनाया जाने वाला शहीद दिवस देश को आजादी दिलाने के लिए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले महात्मा गांधी को समर्पित है. 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी. गांधी जी के निधन के बाद उनकी पुण्यतिथि को शहीद दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा.
स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने जनमानस के बीच रैली निकाली जिसमें उन्होंने अपने महाविद्यालय परिसर की सफाई की, स्वच्छता से संबंधित नारे लगाए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में 100% मतदान हो, उसके लिए भी लोगों को जागरूक किया l
गांधी जी का एक ही नारा l स्वच्छ रहे भारतवर्ष हमारा ll
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत l
सही चुनाव बड़ा बदलाव l
जाति पे ना धर्म पे, बटन दबेगा कर्म पे l इत्यादि नारे से जन-जन के बीच जागरूकता फैलाई तथा बापू के सपनों का भारत कैसा हो इसे परिलक्षित किया l
मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, तथा श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी,रा.से.यो ने विद्यार्थियों को बधाई दी.