Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जैस्मिन भसीन के पेरेंट्स के साथ नजर आए अली गोनी, शादी के सवाल पर जैस्मिन ने दिया जवा

   बिग बॉस 14 में आने के बाद से ही Ali Goni और Jasmine Bhasin की जोड़ी हिट हो गई है. जिसके बाद से ही फैंस दोनों के एक होने का इंतजार है. दोन...

Also Read

  बिग बॉस 14 में आने के बाद से ही Ali Goni और Jasmine Bhasin की जोड़ी हिट हो गई है. जिसके बाद से ही फैंस दोनों के एक होने का इंतजार है. दोनों को हर जगह पर साथ देखा जाता है. हाल ही में अली और जैस्मिन अपने पेरेंट्स के साथ भी नजर आए हैं. इस दौरान पैपराजी के शादी के सवाल पर जैस्मिन भसीन ने जवाब दिया है.अली-जैस्मिन को जैस्मिन के पेरेंट्स के साथ स्पॉट किया गया. इस दौरान चारों लोग बहुत खुश नजर आ रहे थे. बता दें कि रश्मिका-विजय के साथ-साथ जैस्मिन और Ali Goni की शादी की चर्चा भी इन दिनों जोरों शोरो से चल रही है. एक साथ बैठकर टाइम स्पेंट करने और इंजॉय करने के लिए चारों लोग डिनर के लिए गए थे. बाहर निकलते वक्त जैस्मिन के हाथ में भी खाने का पैकेट भी देखा गया. पैपराजी के सामने Jasmine Bhasin और Ali Goni ने जमकर पोज दिए. जैस्मिन भसीन को इस दौरान कारगो पेंट और क्राप टॉप में देखा गया. उन्होंने इसके साथ लाइट मेकअप रखा था. वहीं, हेयर स्टाइल की बात करें तो जैस्मिन ने कर्ल करके बालों को खुला रखा था. Ali Goni हमेशा की की तरह बहुत डेशिंग नजर आए. उन्होंने प्रिंटेड हूडी और रफ जींस पहनी हुई है. हमेशा की तरह एक्टर बहुत डेशिंग लग रहे हैं. शादी कब कर रहे हो सवाल पर जैस्मिन ने कहा, “किसकी शादी? आपकी.” जब पैपराज ने जवाब दिया कि हमारी तो शादी हो गई, इसके जवाब में वो कहती हैं कि तो दूसरी करने वाले हैं आप. रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल दोनों शादी कर लेंगे.