दुर्ग दुर्ग /जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 08 जन...
दुर्ग
दुर्ग /जिले के सभी धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत 08 जनवरी से 22 जनवरी, 2024 तक जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में धार्मिक स्थलों के समीप स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सभी मंदिरों के आस-पास स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह एवं ग्रामीणों के माध्यम से मंदिरों की एवं उसके आस-पास की साफ-साफई की जा रही है, जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी श्रमदान कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के कुल 381 स्वच्छाग्राही स्व-सहायता समूह की लगभग 4000 महिलाओं द्वारा निरंतर स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे हैं। अब-तक कुल 1500 धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों के आस-पास साफ-सफाई का कार्य किया जा चुका है।