कोंडागांव, असल बात न्यूज़. विकास खंड माकड़ी स्तरीय त्रिदिवसीय शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधाय...
कोंडागांव,
असल बात न्यूज़.
विकास खंड माकड़ी स्तरीय त्रिदिवसीय शारीरिक बौद्धिक सांस्कृतिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय विधायक सुश्री लता उसेंडी द्वारा ग्राम मगेदा में किया गया। उन्होंने इस दौरान कहा कि यहां के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में अन्तर्राजीय स्तर पर गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल,ब्रांज़ मेडल जीता है, मेरी शुभकामना है कि आगे की खेलों में अपनी जौहर दिखाते रहें विकास खंड जिला एवं राज्य सहित देश का नाम रोशन करें।
कार्यक्रम में विशेष रूप से माकड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोतीबाई नेताम, जिला पंचायत सदस्य द्वय रमिला ब्रह्म मरकाम, हेमलाल बघेल, श्रीमती लक्ष्मी पोयाम, श्रीमती सुमित्रा नेताम पूर्व अध्यक्ष संजु पोयाम ,धरम मरकाम, जनपद सदस्य द्वय रुपचंद शोरी, कुन्ती नेताम सरपंच श्री सेंधीलाल नेताम, दीपेश अरोरा,चंदन साहू, दीपेंद्र नाग, मनोज साहू, अनिल अग्रवाल, सहित बीईओ राजूराम साहू, बीआरसी ताहिर खान, बीआरपी सीआर मरकाम, अरुण विश्वास, शत्रुघ्न साहू अमिताभ मिश्रा, रामदेव कौशिक, रमेश प्रधान, भुनेश्वर पुजारी, जयलाल पोयाम,महेंद्र नेताम दिल्लीवार, हरीश शोरी,बरनलाल शोरी, शम्भू नेताम, मनोज नेताम, महेश पटेल,पतिराम निषाद, केशव मण्डावी, नारायण साहू, नितेश शर्मा,भारत नेताम, आदि उपस्थित थे ।