भिलाई. असल बात न्यूज़. इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में आज 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन स्मार्ट रूम...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय वैशाली नगर भिलाई में आज 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस का आयोजन स्मार्ट रूम में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर किरण रामटेके विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान ने किया । उन्होंने अपने उद्बोधन में विश्व हिंदी दिवस की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला और यह भी बताया कि आज लगभग 150 संस्थाएं हैं जो इस क्षेत्र में कार्य कर रही हैं, ताकि विश्व स्तर पर हिंदी अपनी पहचान बना सके
उन्होंने कहा कि आज विश्व के अनेक देशों में हिंदी का प्रयोग किया जा रहा है । 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी , तब से हर वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेश कुमार ठाकुर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कौशल्या शास्त्री ने किया । कार्यक्रम में डॉक्टर किरण रामटेक विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, श्रीमती सुशीला शर्मा विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र , डॉक्टर भूमि राज पटेल अर्थशास्त्र विभाग , डॉक्टर चांदनी मरकाम विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र , एवं श्री सुरेश कुमार ठाकुर विभागाध्यक्ष कंप्यूटर साइंस की गरिमामय उपस्थिति में अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।