Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


केपीएस के ग़ैर मान्यता वाले स्कूल के ख़िलाफ़ युवा कांग्रेस और एनएसयूआई का जंगी प्रदर्शन, केपीएस ने राजधानी के गली-कूचों में बिना मान्यता के स्कूल खोल रखे है,केपीएस संचालकों ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वाले युवा कांग्रेसियों और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को थाने में बिठा दिया

 रायपुर केपीएस स्कूल ग़रीब छात्रों का आरटीआई का हक़ मार रहा है युवा कांग्रेस इनके हक़ की लड़ाई लड़ेगी-भावेश शुक्ला  छत्तीसगढ़ की राजधानी राय...

Also Read

 रायपुर







केपीएस स्कूल ग़रीब छात्रों का आरटीआई का हक़ मार रहा है युवा कांग्रेस इनके हक़ की लड़ाई लड़ेगी-भावेश शुक्ला 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भिलाई के निवासी त्रिपाठी परिवार द्वारा कृष्णा पब्लिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है।केपीएस स्कूल के मात्र तीन-चार स्कूलों को ही ज़िला शिक्षा अधिकारी द्वारा मान्यता दी गयी है जबकि त्रिपाठी परिवार के परिजन रायपुर की गलियों में किराये के घरों में ग़ैर मान्यता वाले केपीएस स्कूल खोल रखे है जिसने दो हज़ार से भी ज़्यादा छात्र-छात्राये अध्ययनरत है.कुछ दिन पूर्व केपीएस स्कूल के ख़िलाफ़ ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लिखित शिकायत की गयी थी जिसकी जाँच चल रही है,जाँच में केपीएस के बहुत स्कूलों को ग़ैर मान्यता वाला बताया गया है.

एक दीनदयाल ऑडिटोरियम में केपीएस के इन्ही ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों का कार्यक्रम हो रहा था,युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव भावेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता पहुँचे और केपीएस के अध्यक्ष और डायरक्टरों से बात कर उन्हें ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे.भावेशशुक्ला और शांतनु झा ने बताया कि केपीएस स्कूल संचालकों से इनकी माँग है- 


1 गली कूचे में केपीएस के त्रिपाठी परिवार के परिजनों द्वारा संचालित ग़ैर मान्यता वाले किराये के घरों में चलने वाले स्कूल तत्काल बंद हो


2 इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ को तत्काल केपीएस के मान्यता वाले डुंडा स्कूल,सरोना स्कूल,तुलसी बाराडेरा स्कूल,तेन्दुआ स्कूल में तत्काल स्थानांतरित किया जाये


3 ग़ैर मान्यता वाले केपीएस स्कूल के बच्चों की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा केपीएस में मान्यता प्राप्त स्कूलों में हो


4 केपीएस के ग़ैर मान्यता वाले गली-कूचों के स्कूलों में आरटीई के छात्र-छात्राओ की संख्या की जानकारी दी जाये


इन माँगो के ज्ञापन देने पहुँचे युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को केपीएस की ही एक महिला डायरेक्टर ने पुलिस बुलवाकर थाने भेज दिया और उनके ज्ञापन को फाड़ के फ़िकवा दिया.प्रदेश महासचिव भावेश शर्मा और शान्तनु झा ने कहा की ग़रीब छात्रों के हक़ की लड़ाई में केपीएस स्कूल संचालक जेल भी भेज देंगे तो वो हसकर जेल चले जाएँगे आने वाले समय में केपीएस के ग़ैर मान्यता वाले स्कूलों के ख़िलाफ़ आंदोलन और तेज होगा.

आज के प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस महासचिव भावेश शुक्ला रायपुर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शांतनु झा, प्रवक्ता शुभम दुबे प्रवक्ता लक्षित तिवारी विधानसभा उपाध्यक्ष प्रभाकर झा युवा कांग्रेस विधानसभा महासचीव मृगेन्द्र दिवेदी जिला उपाध्यक्ष तारीख अनवर खान संस्कार पांडे अनिल रेड्डी ऋषि अथर्तव,ऋषि,रजत,सौरभ, रघु झा सहित अन्य छात्र शामिल हुवे