भिलाई. असल बात न्यूज़. छत्तीसगढ़ी फिल्म 'दूल्हा राजा ' का प्रीमियर शो भिलाई में रखा गया. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी फिल्म प्...
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
छत्तीसगढ़ी फिल्म 'दूल्हा राजा' का प्रीमियर शो भिलाई में रखा गया. बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमियों ने यह पिक्चर देखी और इसमें कलाकारों के अभिनय को जमकर सराहा गया.इस अवसर पर फिल्म के अभिनेता,अभिनेत्री और अन्य कलाकार भी यहां पहुंचे जिनका जोशीला स्वागत किया गया.
इस फिल्म की कहानी छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित है और उसमें एक मुख्य प्रेम कथा चलती रहती है और उसके इर्द= गिर्द दहेज मांगने,लेने -देने पर कटाक्ष किया गया है. फिल्म में डिजिटल वीडियोग्राफी का इस्तेमाल किया गया है.फिल्म छत्तीसगढ़ में ही कई लोकेशन पर फिल्माई गई है. जो कि खूबसूरत नजर आते हैं.
राजा बाबू फिल्म के निर्माता, निर्देशक, लेखक एवम हीरो,राज वर्मा है वहीं अभिनेत्री के रूप में लीड रोल में काजल सोनबेर ने काम किया है.
फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप शर्मा,उपासना वैष्णव का अभिनय भी सराहा जा रहा है. वरिष्ठ अभिनेता प्रदीप शर्मा ने पिक्चर में लालची और दहेज लोभी जमींदार की भूमिका अदा की है जो की अपनी छोटी बहू को दहेज न मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काफी प्रताड़ित करता है कॉमेडियन के तौर परसंजय महानंद,हेमलाल कौशल,शैलेंद्र भट्ट राखी सिंग,दिव्या नागदेव,क्रांति दीक्षित,सोहेल खान,अंशु मानिकपुरी,राजू शर्मा,अनुराधा दुबे इत्यादि ने काम किया है..