कवर्धा कवर्धा, नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्...
कवर्धा
कवर्धा, नेहरू युवा केन्द्र कवर्धा (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन शासकीय राजमाता विजया राजे सिंधिया महाविद्यालय कवर्धा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पांडेय शामिल हुए। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, श्री दिनेश चंद्रवंशी, प्राचार्य श्री बी एस चौहान, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, सविता ठाकुर, आनंद मिश्रा, अजय सिंह ठाकुर, लोकचंद साहू शामिल हुए। सांसद श्री पांडेय ने सभी युवाओ को विवेकानंद जयंती की शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। नासिक में हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण को भी युवाओं ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम निर्मलकर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वय सेवक ने किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन लवन सिंह कंवर ने किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक कुलेश्वर निर्मलकर, दुर्गेश साहू, लैनदास मोहले, सुरज निर्मलकर, कृर्ती चंद्रवंशी उपस्थित रहे