Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


पैपराजी के साथ जया बच्चन के बुरे बर्ताव पर नीतू सिंह ने कही यह बड़ी बात ...

  जया बच्चन जैसे ही पेपराजी को देखती हैं गुस्सा से उनका चेहरा लाल हो जाता है. नाराज जया बच्चन उन्हें कई बार ऐसी बातें भी कहती नजर आती हैं,...

Also Read

 जया बच्चन जैसे ही पेपराजी को देखती हैं गुस्सा से उनका चेहरा लाल हो जाता है. नाराज जया बच्चन उन्हें कई बार ऐसी बातें भी कहती नजर आती हैं, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है, लेकिन अगर नीतू सिंह की बात पर गौर करें तो ऐसा कुछ नहीं है. जया का यह गुस्सा सिर्फ दिखावा है असल में वह ऐसी नहीं हैं.

कॉफी विद करण में जल्दी ही नीतू सिंह और जीनत अमान की जोड़ी नजर आने वाली है. दोनों ने फिल्मी दुनिया और वहां के सितारों के बारे में ढेर सारी बातें करण के साथ की है. इस दौरान ही जया के गुस्से पर उन्होंने यह बता राज खोला. जया बच्चन और पपाराजी के रिलेशन के बारे में बात करते हुए Neetu Kapoor ने करण जौहर से कहा, ‘मुझे लगता है कि जया जी जानबूझकर ऐसा करती हैं, वो एक बार हो गया ना, इसलिए वो करती हैं. वो ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं. 

करण ने कहा सब एंजॉय करते हैं

जया के इस रिएक्शन के लिए करण ने भी बड़ी बात बोली. नीतू कपूर की बात सुनते ही करण जौहर भी उनकी बात से सहमत हुए और कहा की, बिल्कुल भी नहीं. वो बहुत ही प्यारी हैं. पपाराजी उनसे डरते हैं, जब वो आती हैं और कहने लगती हैं बस हो गया…. मुझे लगता है कि वो अब इसे इंजॉय करने लगे हैं. 

बता दें की एक बार नही बल्कि कई बार ऐसा हुआ है की जया कैमरे और पेपराजी को देख कर बेहद नाराज हुई हैं और यह बात सभी के सामने आई है.