जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने NATCON 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ इतिहास रचा मैक महाविद्यालय में नूतनवर्ष लेकर आया जेसीआई कृति अग्रव...
जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने NATCON 2023 में राष्ट्रीय पुरस्कार के साथ इतिहास रचा
मैक महाविद्यालय में नूतनवर्ष लेकर आया जेसीआई कृति अग्रवाल ने JCI (India) पर पुरस्कार पाकर महाविद्यालय का सम्मान बढ़ाया
भिलाई.
असल बात न्यूज़.
जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने बैंगलोर में आयोजित 68वें JCI के राष्ट्रीय सम्मेलन NATCON में हिस्सा बनकर जेसीआई इंडिया के प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ अवार्ड आउटस्टैंडिंग लोकल ऑर्गेनाइजेशन रनर 2023 JCI India का ख़िताब जीता हैं.। देश भर के 1700 स्थानीय संगठनों को पीछे छोड़ते हुए, मैक यूनाइटेड उपविजेता बनकर उभरा, जो एक असाधारण उपलब्धि है।
कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश अग्रवाल जी के दूरदर्शी नेतृत्व, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा के मार्गदर्शन और जेसीआई जया अरोड़ा सेन और चैप्टर प्रभारी जेसी ऋषि पांडे के मेहनती समन्वय के तहत मैक यूनाइटेड ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।
प्रशंसा यहीं समाप्त नहीं होती - जेसीआई मैक यूनाइटेड रायपुर ने न केवल प्रतिष्ठित सुपर चैप्टर क्लॉक टॉवर जीता, बल्कि 100 सदस्यता प्रोफाइल अपडेशन के लिए दो ट्रॉफियां भी हासिल कीं। इसके अलावा, चैप्टर को गर्व से 17 अलग-अलग नेशनल प्रेसिडेंट विशेष मान्यता और राष्ट्रीय समन्वयक पुरस्कार प्राप्त हुए, जिनमें 5 विशेष NP मान्यता पिन 8 NP विशेष प्रशंसा प्रमाण पत्र 3 UNSDG पिन और जिसमे प्रयास दिवस ट्रॉफी भी शामिल हैं। यह सभी पुरूस्कार नेशन प्रेसिडेंट JCI India जेसी एम. के. कार्तिकेयन द्वारा दिया गया।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि टीम जेसीआई मैक यूनाइटेड रायपुर के प्रत्येक सदस्य के अटूट समर्पण और असाधारण टीम कार्य का प्रमाण है। अध्यक्ष 2023 जेसी कृति अग्रवाल के नेतृत्व ने अध्याय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और टीम के प्रत्येक सदस्य ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जेसीआई मैक यूनाइटेड रायपुर इस सफलता में भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है और भविष्य में निरंतर विकास और उत्कृष्टता की आशा करता है। मैक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम. एस. मिश्रा ने जेसीआई कृति अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामना दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।