Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वृद्ध महिला को लोहे के राड से चोट पहुंचा कर, जेवर लूट करने की कोशिश करने वाले 01 आरोपी को थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कबीरधाम (छत्तीसगढ़) आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 110/2024 धारा 394 भा.द.वी पंजीबद्ध कर किया गया उचित वैधानिक कार्यव...

Also Read

कबीरधाम (छत्तीसगढ़)



आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक- 110/2024 धारा 394 भा.द.वी पंजीबद्ध कर किया गया उचित वैधानिक कार्यवाही

अपराध पंजीबद्ध होने के महज चंद घंटे के भीतर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही कर भेजा गया सलाखों के भीतर

कबीरधाम जिले के थाना सिटी कोतवाली में दिनांक-15.02.2024 को थाना क्षेत्र के ग्राम कांपा के प्रार्थी तोषण साहू पिता दानीराम साहू उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम कांपा थाना सिटी कोतवाली कवर्धा जिला कबीरधाम द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। कि दिनाँक-14.02.2024 के शाम करीब 07/30 ग्राम मै गाँव में चल रहे, नवधा रामायण कार्यकम देख रहा था। इसी दौरान गाँव के एक व्यक्ति द्वारा मुझे बताया कि तुम्हारी दादी मेहतरिन बाई को ग्राम खैरबना कला का अन्ना उर्फ रमेश कुमार साहू मारपीट करने के बाद यही पर नवधा रामायण में आकर चुपचाप बैठ गया है। जिस पर तत्काल मेरे द्वारा अपने घर जाकर देखा तो दादी मेहतरिन बाई उम्र 70 वर्ष के कान से खून निकल रहा था। पीठ में मारपीट के निशान थे, दादी मेहतरिन बाई से पूछने पर बतायी कि शाम करीब 05-06 बजे गौठान के पास स्थित किराना दुकान नातियो के लिये बिस्कुट खरीदने के लिये गयी थी। रात करीब 07/00 बजे किराना दुकान से बिस्कुट खरीद कर घर वापस आते समय थक कर रास्ते में साहू के घर के पास बैठी थी। उसी समय एक आदमी मेरे पास आकर लूट के इरादे से लोहे के छड़िया से पीठ में मारपीट करने लगा, मैं क्यों मार रहे हो बोली तो मेरे कान में पहने सोने की पैना खिनवा को लूटने के लिये खीचने लगा। जिससे मेरे दाहिने कान के पैना खिनवा को खीचने से कान फट गया है। एंव लोहे के छड़िया से मारपीट करने से पीठ में चोंट लगी है। मेरे द्वारा अपने बचाव के लिये आवाज लगाने पर गाँव के कुछ लोग आये जिसे देखकर वो पैना खिनवा को वहीं छोड़कर भाग गया है। की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक-110/2024 धारा 394 भा.द.वी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान आरोपी पता तलाश के महज चंद घंटे के भीतर आरोपी रमेश कुमार उर्फ अन्ना साहू पिता जुठेल साहू उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम खैरबना कला थाना कवर्धा जिला- कबीरधाम छत्तीसगढ़ को विधिवत गिरफ्तार कर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा