Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन की तैयारी शुरू, हितग्राहियों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर आयोजित किए जाएंगे विशेष शिविर,छत्तीसगढ़ की हितग्राही स्थायी निवासी सभी महिलाएं होंगी पात्र

*महतारी वंदन योजना के तहत मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश *सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाएं फायदा *हितग्राहियों की सुविधा का विशेष...

Also Read


*महतारी वंदन योजना के तहत मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए निर्देश

*सभी पात्र हितग्राहियों को पहुंचाएं फायदा

*हितग्राहियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए


रायपुर.

असल बात न्यूज़.   

 राज्य में अत्यंत बहुप्रतीक्षित "महतारी वंदन योजना" के क्रियान्वयन की तैयारी जोरशोर से शुरू हो गई है.इस योजना की राशि हितग्राही महिलाओं को प्रतिमाह कब से मिलने लगेगी, यह  अभी तो स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन इस योजना के लिए शासन के द्वारा आवेदन भरवाना शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा. निर्धारित फार्म में आवेदन भरकर जमा कर देने से इस  योजना के लिए हितग्राही का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. हितग्राहियों से इसका फार्म भरवाने के लिए शासन के द्वारा ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा जिसके लिए जिला कलेक्टर और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की मूल निवासी सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा. राज्य के मुख्य सचिव ने इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली है और इस योजना के क्रियान्वयन  के लिए तेजी से तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया है. योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 प्रदान किया जाएगा.

 उल्लेखनीय है कि इस राज्य में महतारी वंदन योजना के लागू होने का बेसब्री के साथ इंतजार किया जा रहा है.इस योजना का लाखों महिलाओं को फायदा मिलने की संभावना है.भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चुनाव के समय मतदाताओं से महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 देने का वादा किया गया था और अब राज्य में उसकी पार्टी की सरकार बन गई है तो उसके सामने इस योजना को लागू करने की चुनौती है.राज्य सरकार इस योजना को लागू करने को लेकर गंभीर है और पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में इस समय योजना को लागू करने के सम्बन्ध बड़ा निर्णय लिया गया है.फिलहाल यह तो स्पष्ट पता नहीं चल रहा है कि इस योजना की राशि, हितग्राही महिलाओं को कब से मिलने लगेगी ?लेकिन यह स्पष्ट हो गया है कि अब शासन स्तर पर इसका फॉर्म भराया जाना शुरू हो जाएगा. इसके पहले इस योजना का फॉर्म भरने के नाम पर कई लोगों के द्वारा आवाज वसूली करने की भी शिकायत के सामने आई हैं. असल में यह योजना इतनी अधिक आकर्षित करने वाली है कि इसका फायदा लेने के लिए कोई भी कहीं भी भनक मिलती है तो वहीं फॉर्म भरने के लिए तैयार हो जाता है.

 मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने आज यहां रायपुर स्थित कार्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण महतारी वंदन योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा है कि राज्य के सभी जिलों में योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करें। ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर विशेेष शिविर आयोजित कर हितग्राहियों को आवेदन करने में सहयोग एवं सुविधा प्रदान करें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव श्रीमती शम्मी आबिदी ने महतारी वंदन योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी संभागायुक्त कलेक्टर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शामिल हुए। 

मुख्य सचिव ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिलों एवं राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। कंट्रोल रूम के जरिए हितग्राहियों को संतोषजनक जानकारी दी जाए और उन्हें आवेदन करने में भरपूर सहयोग दिया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव ने बताया कि महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन और उनके स्वास्थ्य पोषण सुधार हेतु योजना क्रियान्वित की जा रही है। योजना के संबंध में उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए के मान से प्रतिवर्ष  12 हजार रूपए की सहायता प्रदान की जाएगी। महिला की आयु 21 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की विवाहित महिला जिसमें विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता भी सम्मिलित है। योजना के अंतर्गत ऐसी श्रेणी की महिलाए पात्र होगी जो छत्तीसगढ़ की स्थायी निवासी हो। 

योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन करने हेतु पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन आंगनबाड़ी केन्द्र की लॉगिन आईडी से, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी) की लॉगिन आईडी से, बाल विकास परियोजना कार्यालय की लॉगिन आईडी से, आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।  नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी के माध्यम से आवेदन किया जा सकेगा।