दुर्ग माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट कमेटी फार रोड सेफ्टी द्वारा विद्यार्थीयो एवं भारी मालिक/वाहन चालको से य...
दुर्ग
माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट कमेटी फार रोड सेफ्टी द्वारा विद्यार्थीयो एवं भारी मालिक/वाहन चालको से यातायात से संबंध में की गई परिचर्चा।
यातायात पुलिस द्वारा बनााये गये वीडियों क्लीप के माध्यम से किये जा रहे यातायात जागरूकता कार्यक्रम को दिखाया गया
हेरीटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्राओं द्वारा यातायात नियम के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा रोड एक्सीडेन्ट में घायल व्यक्तियों का मदद करने वाले गुड सेमेरिटन का किया सम्मान।
सडक दुर्घटना से बचाव हेलमेट/सीट बेल्ट व यातायात नियमो पालन।
सडक सुरक्षा माह के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियो एवं भारी वाहन चालको के लिए यातायात जागरूकता पर परिचर्चा का आयोजान बीआईटी कॉलेज दुर्ग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य *अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट कमेटी फार रोड सेफ्टी* द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सर्वप्रथम यातायात, आर.टी.ओ, एसडीआरएफ द्वारा लगाया गया प्रदर्शनीय का अवलोकन किया गया। जिलाधीश महोदया द्वारा अपने उद्बोधन से आम नागरिकों से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने अपील की गई साथ ही सडक दुर्घटनाओं में घायलो की मदद करने, न कि वीडियो बनाने कहा गया, यातायात पुलिस लगातार आम नागरिकों की मदद के लिए काम कर रही है एवं हाईवे में फ्लाई ओवर निर्माणाधीन कार्य चलने के साथ साथ यातायात व्यवस्था बनाये रखना एवं जाम से आम नागरिकों को मुक्ति दिलाने का कार्य कर रही है यातायात पुलिस का काम चुनौतिपूर्ण है डबरा पारा एवं कुम्हारी फ्लाई ओवर का कार्य पूर्ण होने पर आम नागरिकों को काफी राहत मिलेगी एवं सरल, सुगम, सुरक्षित यातायात देखने को मिलेगा।
हेरीटेज स्कूल के कक्षा 10वीं के छात्रा गरीमा एवं प्रतीक्षा द्वारा यातायात नियमो के संबंध में संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग, जी ने अपने उद्बोधन में हेलमेट यातायात पुलिस के डर से नहीं अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए पहने एवं यातायात व्यवस्था आम नागरिकों को जागरूक दो पहिया वाहन चालक, शराब पीकर वाहन ना चलाने, सीट बेल्ट एवं घायल व्यक्तियों की मदद करने अपील की गई।
मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि भारत सडक दुर्घटना मृत्यु मंे पहला स्थान है , विश्व में प्रतिघंटा 3700 सडक दुर्घटना होती है जिसमें भारत में प्रतिघंटा 410 दुर्घटना घटित होताी है जिसमें 17 व्यक्तिओं की मृत्यु होती है जिसमें युवाओं की संख्या 50 प्रतिशत है। दुर्घटना के मुख्य कारण नशे में वाहन चालन, ओवर स्पीड, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट। जिस प्रकार कोविड में मास्क जीवित रहने के लिए लगाया जाता था वर्तमान में सडक दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट लगाया अनिवार्य है। हमारे देश एवं विदेशो में टैªफिक नियमों के बारे में वीडियो क्लीप के माध्यम से दिखाया गया कि विकसीत देश जैसे वियतनाम, जापान, थाईलेण्ड के सायकल सवार भी हेलमेेट धारण कर चलते है जिसके विपरीत भारत में मोटर सायकल चालको को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करना पडता है। भारत में 5 लाख सडक दुर्घटना में 1.50 लाख लोग की मृत्यु होती है। इसी प्रकार जापान में 05 लाख सडक दुर्घटना में 1000-2000 लोगो की मृत्यु होती है। मृत्यु का मुख्य कारण बिना हेलमेट, ओवर स्पीड, ड्रीक एण्ड ड्राईव, मोबाईल से बात करते वाहन चालन, शराब पीकर वाहन चालन एवं यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होता है तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई
इसी क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में घायलो का मदद करने वाले गुड सेमेरिटनों का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया।
अंतर्विभागीय लीड एजेसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा द्वारा इंन्सीट्यूट ऑफ ड्राइवर एण्ड ट्राफिक रिसर्च सेन्टर रायपुर (आईडीटीआर) के बारे में बताया गया जहां आधुनिक तरीके से ड्रायवरो को ट्रेनिंग पश्चात लायसेंस प्रदान किया जाता जिससे सडक दुर्घटना में कमी लाया जा सकें।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री अभय मनोहर सप्रे चेयर मेन सुप्रीम कोर्ट कमेटी फार रोड सेफ्टी का अभार प्रगट करते हुए युवाओं को सडक दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमांे का पालन करने हेतु बताया गया।
आज के कार्यक्रम के दौरान शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिहवहन अधिकारी, दुर्ग श्री अभिषेक झा, अति.पुलिस अधीक्षक, (शहर), श्री संदानंद विध्यराज, श्री सतीष ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक, यातायात, श्री मणीशंकर चंद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री विपिन देवांगन, आईरेड प्रभारी, अन्य अधिकारी एवं यातायात के अधिकारी/कर्मचारी व एनसीसी स्काउड गाईड साथ ही प्रेस व इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथीगण उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बस मालिक/ट्रक मालिक संघ के कुल-20 पदाधिकारी एवं भारी वाहन चालक/परिचालक कुल-550 उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा मालिक/चालको को ओवर स्पीड से बचने, ओवर लोड, तथा नशा में गाडी न चलाने तथा मालिक/चालक को वाहन को 40 की गति से वाहन चलाने एवं दुसरो की जान बचाने के लिए प्रेरित किया गया। भारत सरकार द्वारा नेशनल हाईवे में ट्रक चालको के लिए 1000 विश्राम गृह बनाया जा रहा है। रात्रि में गाडी न चलाकर दिन में चलाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे देखने की झमता वृद्धि हो सके जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।