बोडला,कबीरधाम (छ.ग.) कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा...
बोडला,कबीरधाम (छ.ग.)
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक श्री व्यासनारायण चुरेंद्र के नेतृत्व में अवैध जुआ, सट्टा अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने लगातार असामाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक- 02.02.2024 को क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मिनमिनिया रोड के किनारे स्थित तालाब के पास एवं ग्राम मिनमिनिया रोड के किनारे पीपल पेड़ के पास में कुछ जुआरियों के द्वारा 52 पत्ती ताश के माध्यम से रुपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर मुखबीर के बताये पते पर जाकर रेड कार्यवही किया गया। जहां पर जुआ खेलने वाले पुलिस को आते देख कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसमें (1)फूलेश राम पटेल (2) बिहारी पटेल (3)कामता प्रसाद पटेल (4)सहदेव पटेल सभी साकिन ग्राम मिनमिनिया(5) शिवकुमार पटेल साकिन मोतीमपुर थाना बोडला को मिनिमिनिया रोड किनारे स्थित तालाब के पास से जुआ खेलते पकड़ा गया। जिनके जुआ फड से नगदी रकम 1750/ रुपये व 52 पत्ती ताश पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना बोडला में अपराध क्रमांक-14/2024 धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। ग्राम मिनमिनिया रोड किनारे स्थित पीपल पेड़ के पास दूसरे जुआ फड से जुआ खेलते (1) बनाफर पटेल (2)संजू यादव (3)मैतलाल पटेल (4)विशंभर पटेल (5)शंकरराम पटेल सभी सकिन ग्राम मिनमिनिया थाना बोडला जिला कबीरधाम को आम जगह पर जुआ खेलते पुलिस टीम के द्वारा गवाहों के समक्ष पकड़ा गया। जिनके जुआ फड से 52 पत्ती ताश नगदी रकम 1450/ रुपये कब्जा पुलिस लेकर आरोपियों के विरुद्ध थाना बोडला में अपराध क्रमांक- 15/2024 धारा 3(2)छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना बोड़ला पुलिस टीम का सराहनी योगदान रहा