Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


लोकसभा निर्वाचन 2024 : 05 से 14 फरवरी तक स्ट्रांग रूम में रखे गए सभी ईवीएम मशीनों का किया जाएगा प्रथम स्तरीय जांच, प्रथम स्तरीय जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईज, मोबाईल, कैमरा, कम्प्यूटर पूर्णतः वर्जित

 कवर्धा कवर्धा,  आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा,  आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के लिए ईवीएम मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर 05 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक स्ट्रांग रूम कृषि उपज मण्डी समिति, बिलासपुर रोड कवर्धा में रखे गए सभी ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा किया जाएगा। उक्त अवधि में राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी। उक्त संबंध में भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश से भी अवगत कराया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रितुराज सिंह बिसेन ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के दौरान इलेक्ट्रानिक डिवाईज, मोबाईल, कैमरा, कम्प्यूटर पूर्णतः वर्जित होगा। पूरी प्रक्रिया की सीसीटीवी कैमरा में रिकार्डिग होगा एवं वेबकॉस्टिंग के माध्यम से आयोग द्वारा निगरानी रखी जाएगी। सम्पूर्ण प्रथम स्तरीय जांच उपरांत उक्त मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों में मत डालकर मॉकपोल भी किया जाएगा। इसके लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा नायक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है