भिलाई. असल बात news. सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा महाविद्यालय के गणित एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के संयुक...
भिलाई.
असल बात news.
सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा भिलाई के प्रबंधन विभाग द्वारा महाविद्यालय के गणित एवं कम्प्यूटर साइंस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र का भ्रमण किया गया| इस कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के 20 छात्र गणित एवं कम्प्यूटर साइंस विभागके 10 छात्र एवं 2 प्राध्यापकों ने भाग लिया.भ्रमण के मुख्य संचालक भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग से संयोजक श्री ए. के. तिवारी एवं एस. के. सिन्हा थे.
भ्रमण के दौरान छात्रों ने संयंत्र की सबसे आधुनिक धमन भट्टी क्रमांक 8, इस्पात गलन शाला एवं रेल मिल में इस्पात के पिघलने से लेकर उसके निर्मित मॉल बनने की प्रक्रिया को बारीकी से देखा एवं अध्ययन किया| महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने कहा कि सेंट थॉमस महाविद्यालय द्वारा छात्रों को उद्योग जगत का वास्तविक ज्ञान प्रदान करने हेतु समय समय पर इस प्रकार के भ्रमण का आयोजन किया जाता है| महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने प्रबंधन एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित इस भ्रमण की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान की भी वृद्धि होती है| इस कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सूसन आर. अब्राहम एवं शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अनुपमा गंगराड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|