Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज 24 फरवरी से

  पहली बार होगा गंगा आरती का आयोजन महासमुंद,  तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज 24 फरवरी क...

Also Read

 


पहली बार होगा गंगा आरती का आयोजन

महासमुंद, 

तीन दिवसीय सिरपुर महोत्सव का आगाज 24 फरवरी को शाम 06ः00 बजे होगा एवं समापन 26 फरवरी को होगा। महोत्सव के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय होंगे। समारोह की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। जबकि अति विशिष्ट अतिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री चुन्नीलाल साहू होंगे। इस दौरान शुभारम्भ एवं समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक महासमुंद श्री योगेश्वर राजू सिन्हा, विधायक बसना श्री सम्पत अग्रवाल, विधायक खल्लारी श्री द्वारिकाधीश यादव, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, पूर्व विधायक बसना श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, पूर्व राज्य मंत्री श्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्री अमर चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री यतेन्द्र साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी ध्रुव, जनपद सदस्य श्री अजय मंगल ध्रुव, सिरपुर सरपंच श्री ललित ध्रुव सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न होगी।

उल्लेखनीय है कि सिरपुर में पहली बार श्री गंधेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट समिति एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। स्नान के लिए कुण्ड भी बनाया जा रहा है। गंगा आरती शाम 06:30 बजे से 07:00 बजे तक होगा। आरती में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को शामिल होने का आग्रह किया गया है।