रायपुर. असल बात news. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में संस्कृति– द कल्चरल कमेटी द्वारा आयोजित मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृति...
रायपुर.
असल बात news.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर में संस्कृति– द कल्चरल कमेटी द्वारा आयोजित मध्य भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव इक्लेक्टिका'24 का भव्य शुभारंभ हुआ.। इस उद्घाटन में संस्थान के निदेशक डॉ एन वी रमना राव, प्रोफेसर, माइनिंग, पी वाय ढेकने, डीन (आर & सी) डॉ पी दीवान, हेड सीडीसी डॉ समीर बाजपाई, डीन (छात्र कल्याण) डॉ नितिन जैन, प्रोफेसर, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, डॉ शुभ्रता गुप्ता , अन्य प्रोफेसर्स और छात्र उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत वंदे मातरम और सरस्वती वंदना के साथ हुई। डॉ राव ने संसाधनों के कुशल प्रबंधन के लिए टीम संस्कृति की सराहना की और इस उत्सव को सहयोगात्मक प्रयास का परिणाम बताया। डॉ. सान्याल ने इस आयोजन के लिए छात्रों को शुभकामनाएं दी। डॉ समीर ने इस तरह के भव्य आयोजन के लिए संकाय और समन्वयकों की सराहना की और सभी को अनुशासन से फेस्ट का आनंद लेने का आग्रह किया।
पहले दिन तीन मेगा इवेंट्स क्लैश ऑफ कोरियोस, कलोप्सिया और गूंज आयोजित किए गए। साथ ही मिनी इवेंट्स जैसे ‘हैंड पेंटिंग', 'जेंगा', 'एम आई वर्थ?', 'पिक्सेल लेन', 'क्रिएट योर ओन सुपरहीरो', 'एनआईटीआरआर गॉट टैलेंट' आदि आयोजित किए गए।
क्लैश ऑफ कोरियोस में प्रतिभागियों ने मनमोहक डांस प्रस्तुति दी। प्रतिभागी बॉलीवुड के मुकाबला, बैंग बैंग, पठान, शिव तांडव स्त्रोत्रम, रक्त चरित जैसे गानों पर अपना जलवा बिखेरा। साथ ही प्रतिभागियों ने साउथ और हॉलीवुड के गानों पर भी सुंदर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की जज बीट एंड डांस एकेडमी, रायपुर की डायरेक्टर शबनम खान रहीं। इसमें प्रथम क्रॉस ग्रुप , द्वितीय दीपक साहू और तृतीय अंशिका रही |
संस्थान की इको सोशल कमिटी गो ग्रीन के पुकार इवेंट के तहत पॉट पेंटिंग, पजल हंट और अमूल्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया |
इसके साथ ही एफसीसी क्लब के कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के सहयोग से वित्त और परामर्श क्लब द्वारा 'वित्तीय साक्षरता और जागरूकता' पर एक वक्ता सत्र भी आयोजित किया गया। सत्र के विशिष्ट मुख्य अतिथियों में एजीएम आरबीआई, पूर्व अतिरिक्त निदेशक, वित्त मंत्रालय, छत्तीसगढ़ सरकार श्री सत्य प्रकाश सोनी, सहायक महाप्रबंधक, आरबीआई श्री गजेंद्र साहू, सहायक महाप्रबंधक, एफआईडीडी, श्रीमती अदिति दुबे, सहायक महाप्रबंधक, एफआईडीडी और क्षेत्रीय साक्षरता अधिकारी एवं प्रबंधक, एफआईडीडी छत्तीसगढ़, श्री दिग्विजय राऊत शामिल रहे। उन्होंने आरबीआई के कार्यों और बैंकिंग प्रणालियों की जटिल कार्यप्रणाली को स्पष्ट किया।
मेगा इवेंट्स में कलोप्सिया की जज कोमल रंगसाजी रहीं। इसमें छात्रों ने स्केचिंग, मिनिएचर पेंटिंग, कोलाज मेकिंग, हैंड पेंटिंग में भाग लिया। इसमें प्रथम श्रुति रंजन,दूसरी खुशबू और तीसरी प्रियंका साहू रही|
इसके साथ ही गूंज- ‘नुक्कड़ नाटक’ का आयोजन किया गया जिसकी जज आरजे पायल विशाल रहीं। नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य सामाजिक संदेशों को पहुंचाना, विभिन्न सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, और इन मुद्दों को समझने और सुलझाने में समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना होता है। इसी क्रम में बीआईटी दुर्ग से ‘कैसे ये सिद्धांत’ विषय पर सुंदर प्रस्तुति दी जिसमें दर्शकों को समाज का आइना दिखाया गया। इसमें थर्ड जेंडर लोगों की समाज में स्थिति और महिलाओं के कपड़ों पर टिप्पणी करने वालों और उनकी छोटी सोच पर प्रश्न किया गया। स्कूल ऑफ सिनेमा एएएफटी यूनिवर्सिटी ने विकसित भारत @2047 और उससे जुड़ी परिकल्पनाओं पर आधारित प्रस्तुति दी जिसमें भारत को विकसित बनाने और देश में बुलेट ट्रेन और अन्य आधारभूत संरचना की चर्चा करते हुए सभी को इसमें सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संस्थान के अभिनय क्लब ने भी गूंज में हिस्सा लिया। संस्थान की राजभाषा समिति ने समाज के निचले तबकों से आने वाले नाली साफ करने वाले मजदूरों का मुद्दा बड़ी ही मुखरता से निभाया। साथ ही गीले और सूखे कचरे में भेद करना और मजदूरों और आधुनिक मशीनों की तार्किक तुलना की।इस आयोजन में एएएफटी यूनिवर्सिटी और एन आई टी रायपुर की टीम को साझा विजेता घोषित किया गया | पहले दिन का अंत ईडीएम नाइट के साथ हुआ जिसमे सभी छात्र जोशीले गानों में थिरकते दिखे।
तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के दूसरे दिन स्टैंड अप माइक और इक्लेक्टिका आइडल आयोजित किए जाएंगे|