Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भिलाई-दुर्ग में भी बढ़ता जा रहा है आर्थिक अपराध, भ्रष्टाचार, जमीनों की दलाली से जमा की जा रही है करोड़ों अरबों की राशि, 2 करोड़ 64 लख रुपए नगदी परिवहन करते पकड़े गए tin लोग

  • लोक सभा चुनाव के पूर्व दुर्ग पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही  • संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनो से भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद । • 2,64,...

Also Read

 



लोक सभा चुनाव के पूर्व दुर्ग पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही 

संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनो से भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद ।

2,64,00,000/-  (दो करोड चौसठ लाख) रूपये जप्त 

आयकर विभाग को दी गई सूचना

थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही 

 दुर्ग, भिलाई.

असल बात न्यूज़.    

 दुर्ग भिलाई ड्रग्स, शराब के साथ आर्थिक अपराध का भी गढ़ बनता दिख रहा है.यहां जमीन की खरीदी बिक्री में दलाली से राजस्व की चोरी, भ्रष्टाचार के साथ जमकर आर्थिक अपराध हो रहा है. भूमाफिया जमकर काला धन  जमा कर रहे हैं. कई सफेदपोश अपराधियों के द्वारा प्रतिदिन करोड़ों अरबों  रुपए का वारा न्यारा किया जा रहा है और सरकार को चूना लगाया जा रहा है. अभी तीन लोगों को 2.64 करोड रुपए की नगदी के साथ पकड़ा गया है. आरोपियों के द्वारा,इतनी भारी मात्रा में नकदी कहां से लाई गई? यह धन किस सोर्स से कैसे अर्जित किया गया ? इसके बारे में आरोपी अभी कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है.

 थाना भिलाई भट्टी और एसीसीयू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इतनी बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है. सूचना नहीं मिलती तो करोड़ों रुपए का यह अवैध धन कहीं पार हो जाता. ऐसा ही अवैध धन नक्सलियों के पास भी पहुंच जाता है, तमाम माफियाओ के पास पहुंच जाता है. छत्तीसगढ़ में करोड़ों लोग करोड़ों युवा चावल नमक खाकर जिंदगी गुजर बसर कर रहे हैं. करोड़ों महिलाएं मात्री वंदन योजना से प्रति महीने ₹एक एक हजार रु मिलने का बेसब्री इंतजार कर रहे हैं. और यह राशि मिलने के बाद उन महिलाओं के जीवन में कुछ सुविधा जुट सकेंगी .सिर्फ कुछ सुविधा. वहीं हजारों ऐसे लोग भी हो गए हैं जो इसी तरह से अवैध तरीके से करोड़ों रुपए जमा कर रहे हैं. अवैध तरीके से इतना भारी धन जमा कर लेने के बाद ऐसे लोगों को किसी की परवाह नहीं है.किसी नियम कानून की कोई चिंता नहीं रह गई है.यही परिस्थितियों जिंदगी का नया ताना-बाना खड़ा कर रही हैं. हम यह भी कह सकते हैं कि इस तरह से अवैध रूप से ले जाया जा रहा है करोड़ों रुपए एक बार तो पकड़ लिया गया, लेकिन ऐसे अवेध करोड रुपए के धन का परिवहन हमेशा के लिए बंद हो गया होगा, यह तो कतई नहीं कहा जा सकता. बल्कि भिलाई दुर्ग में हजारों के पास ऐसा हवाई ध्यान करोड़ों रुपए में हिसाब रखा हुआ है जिसे सामने लाने के लिए, प्रयास करने की जरूरत है.

 पुलिस तथा अन्य सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार  वाहन क्रमांक CG07 CM 4883 व क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  मे सवार तीन व्यक्ति मिले जिनसे उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम  गोविन्द चन्द्राकर पिता स्व. पंचम लाल चन्द्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई -3 जिला दुर्ग छ.ग. तथा विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष सा. क्वा.नं. 32ए सडक 07 सेक्टर 01 भिलाई थाना भिलाई भट्टी औऱ पंकज साव पिता स्व. सुंदर साव उम्र 30 वर्ष सा. बैकुण्ठ धाम के पास कैम्प 02 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग छ.ग. का होना बताया । उक्त व्यक्तियो व उनके वाहनो की तलाशी ली गई , तलाशी मे क्रेटा वाहन क्रमांक CG07 BX 6696  की डिक्की मे, भारी मात्रा मे नगदी रकम बरामद किया गया । उक्त रकम के संबंध मे पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियो द्वारा संतोष जनक जवाब प्रस्तुत नही किया गया । उक्त वाहनो को संदिग्ध व्यक्तियो सहित थाना भिलाई भट्ठी लाया गया , कार की डिक्की से बरामद नगद 2,64,00,000/- रूपये (दो करोड चौसठ लाख रूपये) को 102 CrPC के अंतर्गत जप्त कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई भट्ठी से की जा रही है एवं उक्त संबंध मे आयकर विभाग को भी पृथक से सूचना दी गई है । 

  जिला दुर्ग मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) द्वारा अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देश दिये गये है , जिसके परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक झा (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अनुराग झा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री विश्वदीपक त्रिपाठी (रा.पु.से.) के नेतृत्व मे टीम गठित कर अवैध कारोबार पर नजर रखी जा रही थी इसी तारतम्य मे दिनांक 31/01/2024 के रात्रि थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम को एसबीआई बैंक के पास सेक्टर 01 भिलाई मे दो कार खडी होने व उसमे सवार संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार से प्राप्त रूपयो का लेनदेन करने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर थाना भिलाई भट्ठी एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान की घेरीबंदी कर ब्रेजा कार को पकड़ा गया.

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक विपीन रंगारी थाना प्रभारी भिलाई भट्ठी, निरीक्षक संतोष मिश्रा एसीसीयू दुर्ग, सहायक उप निरीक्षक पूर्ण बहादूर , सहायक उप निरीक्षक बसंत भोई, प्र.आर. पुरूषोत्तम साहू, प्रदीप सिंह, आरक्षक पन्ने लाल, संतोष गुप्ता, शैलेश यादव, अंकित सिंह का  योगदान रहा.