Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


कबीरधाम जिले के कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 73 मतदाता बढ़े, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पूरे हुए

 कवर्धा कवर्धा, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के तहत् परिवर्धन, विलोपन एवं ...

Also Read

 कवर्धा


कवर्धा, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के तहत् परिवर्धन, विलोपन एवं संशोधन के लिए 06 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक ऑनलाईन और ऑफलाईन दावा-आपत्ति जिले के 803 मतदान केन्द्र में अभिहित अधिकारी एवं बीएलओ के माध्यम से प्राप्त किया गया। जिसका आयोग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में निराकरण कर लिया गया है।

दावा’-आपत्ति के निराकरण के बाद विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 4 हजार 245 एवं 72-कवर्धा में 4 हजार 670 कुल 8 हजार 915 नए मतदाताओं का पंजीयन किया गया। विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 2 हजार 999 एवं 72-कवर्धा में 2 हजार 843 कुल 5 हजार 842 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 3 हजार 73 मतदाताआें की वृद्वि हुई है। जिसका अंतिम प्रकाशन 08 फरवरी 2024 को किया जाएगा। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में पुरूष मतदाता 1 लाख 58 हजार 724 एवं महिला मतदाता 1 लाख 58 हजार 918 कुल मतदाता 3 लाख 17 हजार 642 तथा 72-कवर्धा में पुरूष मतदाता 1 लाख 65 हजार 717, महिला मतदाता 1 लाख 68 हजार 23 एवं तृतीय लिंग 02 कुल मतदाता 3 लाख 33 हजार 742 है। जिले का ईपी रेशियो 64.78 प्रतिशत है। विधानसभा 71-पण्डरिया का लिंगानुपात 1001 एवं 72-कवर्धा का लिंगानुपात 1014 है। इस प्रकार जिले का लिंगानुपात 1008 है। जिले में 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 6 हजार 91, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 5 हजार 442 एवं युवा मतदाताओं (18-19 वर्ष) की संख्या 23 हजार 84 है। सेवा निर्वाचकों की संख्या विधानसभा क्षेत्र 71-पण्डरिया में 61 एवं 72-कवर्धा में 56 कुल 117 है।