महासमुंद. असल बात न्यूज़. दुर्ग जिले में एक दिन पहले करोडो रुपए की नगदी पकड़ी गई थी,आज महासमुंद जिले में करोड़ों रुपए का नकली नोट बरामद क...
महासमुंद.
असल बात न्यूज़.
दुर्ग जिले में एक दिन पहले करोडो रुपए की नगदी पकड़ी गई थी,आज महासमुंद जिले में करोड़ों रुपए का नकली नोट बरामद किए जाने की खबर आ रही है. लग रहा है की संपूर्ण छत्तीसगढ़ महानगरीय अपराध की चपेट में आता जा रहा है. इसका खुलासा हो गया है कि नकली नोट में कितने-कितने रुपए के नोट शामिल है. सभी नकली नोट पांच पांच सौ रु के नोट पाए गए हैं. इतने भारी पैमाने पर नकली नोट मिलने की खबर को लोग मुंह फाड़कर देख=सुन रहे हैं. मामले में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है इतने भारी पैमाने पर नकली नोट मिलने के बाद राज्य के दूसरे सभी जिलों में भी नाकेबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां महासमुंद जिले में रायपुर सरायपाली विकासखंड में यह भारी पैमाने पर नकली नोट बरामद किया गया है.. सरायपाली पुलिस को इसमें बड़ी सफलता मिली है. यह कार्रवाई भी मुकद्दर की सूचना पर की गई है. नकली नोटों के लाखों के जखीरा के साथ एक आरोपी को सरायपाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने तीन करोड़ 80 लाख का नकली नोट बरामद किया है. मुखबिर के सूचना पर सरायपाली पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाकर नकली नोटों से भरा पिकअप वाहन को जप्त किया. साड़ी के आड़ में छुपाकर तीन करोड़ 80 लाख नकली नोटों को पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AU4670 में भरकर एक युवक सारंगढ़ से रायपुर की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप में भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है. सभी नकली नोट पांच-पांच सौ के हैं. आरोपी की पहचान अरुण सिदार (18) के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि जांच के बाद और भी तथ्य सामने आ सकते हैं. आरोपियों की संख्या और भी बढ़ सकती है. महासमुंद पुलिस अधीक्षक इस मामले में जल्द खुलासा करेंगे. इसको लेकर सरायपाली पुलिस जांच में जुटी हुई है