दुर्ग दुर्ग, नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी के अनुसार सोमवार को शटडाउन लेकर नल घर के लीकेज संधारण हेतु 5 फरवरी को व...
दुर्ग
दुर्ग, नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी के अनुसार सोमवार को शटडाउन लेकर नल घर के लीकेज संधारण हेतु 5 फरवरी को वार्ड क्रमांक 49 से लेकर 54 तक द्वितीय पाली में पानी सप्लाई नहीं होगा।शटडाउन की वजह से सोमवार द्वितीय पाली ( शाम ) को शहर के करीब 6 वार्डों में नल नहीं खुलेंगे।नगर निगम प्रशासन द्वारा सोमवार सुबह शहर के सभी वार्डों में पानी सप्लाई किया जाएगा। सुबह पाली में पेयजल आपूर्ति के बाद निगम प्रशासन द्वारा नल घर मे मरम्मत के लिए शटडाउन लिया। इसकी सूचना निगम प्रशासन द्वारा एक दिन पहले लोगो को दी जा रही है।ताकि पानी स्टोर के रख ले।क्रमांक-49,50,51,52,53 एवं 54 में द्वितीय पाली में पेयजल सप्लाई का काम प्रभावित रहेगा। इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के दिनों में इससे पूर्व आवश्यक कार्य के लिए पानी को स्टोर करके रख ले।ओर दूसरे दिन प्रभावित वार्डों में मंगलवार की सुबह जलप्रदाय सामान्य हो जाएगा।