Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन-4 में अंकिता, निक्की, जूली, लावण्या और उदय ने बाजी मारी

भिलाई। असल बात न्यूज़.     जेके फाऊंडेशन के तत्वावधान में जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का आयोजन धूमधाम से किया गया।  इसमेराल्डा लारेण्ड मॉड...

Also Read




भिलाई।

असल बात न्यूज़.  

 जेके फाऊंडेशन के तत्वावधान में जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ सीजन 4 का आयोजन धूमधाम से किया गया।  इसमेराल्डा लारेण्ड मॉडल एवं इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट सेलिब्रिटी गेस्ट, रुद्रा हाऊसिंग से गुरुविंदर सिंह, मीत ऑप्टिकल से गुरुनाम सिंह, भावना एसोसिएट से पंकज सिंह, जूरी मेम्बर सोनम श्रीवास्तव एवं सुजाता पटेल विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम तीन राऊंड का रखा गया था।  पहले प्रथम क्रिएटिवीटी राऊंड फिर टैलेंट राऊंड और अंत में गाउन तथा प्रश्न उत्तर राऊंड रखा गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। तत्पश्चात गणेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।  जूरी द्वारा मिस केटेगिरी में अंकिता दास, मिसेस गोल्ड केटेगिरी में निक्की शर्मा, मिसेस क्लासिक केटेगिरी में जूली गुप्ता, किड्स केटेगिरी में प्रिंसेस लावण्या और मिस्टर केटेगिरी में उदय गुप्ता को विजेता घोषित किया गया।मिस केटेगिरी में  फर्स्ट रनरअप मिस बी. जसविता, सेकेंड रनरअप मिस दीक्षा साहू, थर्ड रनरअप मिस कोमल गोगिया और मिस संतोषी कोसरे को ब्यूटीफुल का टैग दिया गया। 

मिसेस गोल्ड केटेगिरी में फर्स्ट रनरअप मिसेस डॉ. पिंकी नंदा, सेकेंड रनरअप मिसेस दिप्ती साहू, थर्ड रनरअप मिसेस किरण रात्रे, रही lमिसेस क्लासिक केटेगरी फर्स्ट रनरअप प्रीति शर्मा, सेकेंड रनरअप मिसेस युक्ति तिवारी, थर्ड रनरअप मिसेस उत्तरा रामटेके रही। किड्स केटेगिरी में फर्स्ट रनरअप प्रिंसेस अनाया गुप्ता, सेकेंड रनरअप प्रिंसेस दिव्याना, थर्ड रनरअप प्रिंसेस कनिसका सिंह, मिस्टर केटेगिरी में मिस्टर उदय गुप्ता, फर्स्ट रनरअप समर्थ रहे। जूरी मेम्बर सोनम श्रीवास्तव, सूजाता पटेल, ग्रुमर, प्रियंका शर्मा एवं ऋषि मिश्रा थे।कार्यक्रम का संचालन एंकर साहिबा आरूशि कौर द्वारा किया गया।

 जेके फाउंडेशन के द्वारा अलग-अलग फिल्ड में अचीवर्स अवार्ड भी दिये गये। जिसमें मिसेस अल्का शर्मा डिप्टी मैनेजर को अल्टीमेट चैलेंट अचीवर अवार्ड, हिबिस्कस डिजाइनर स्टूडियों नेहरू नगर के शिल्पी भाटिया को बूटिक अचीवर अवार्ड, लता श्री हैंडलूम के बी.सांई लता राव को बिजनेंस अचीवर अवार्ड, मौर्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष मिसेस कांति मौर्य को सोशल अचीवर्स अवार्ड, उद्यमी राहुल दुबे को बिजनेस अवार्ड, मिस इंडिया डॉ. गूंजा पिंचा को प्रोफेशनल अचीवर अवार्ड, लैकमे एकेडमी दुर्ग के मोना पियुष जैन को मैकअप अचीवर्स अवार्ड, एनुस कुजूर को प्रोड्युसर एवं डायरेक्टर अचीवर्स अवार्ड, शदाब अहमद को सोशल अचीवर्स अवार्ड, मिस ऋतु भारती को डिजाइनर अचीवर अवार्ड, जितेन्द्र कुमार सेन को बेस्ट यूनिसेक्स सैलून अवार्ड से नवाजा गया।





इस आयोजन को सफल बनाने में जेके फाऊंडेशन की फाउंडर टी जया रेड्‌डी के साथ- साथ उनके सहयोगी  जैक्शन इंटरप्राईजेस मनोहर कृष्नानी,राज एडवर्टाइजर के राज पारप्यानी, कबीर इंटीरियर डिजाइनर के संतोष देवांगन, मिस इंडिया 2021 सोनिया रैना, मिस एण्ड मिसेस कॉस्मेटिक इंडिया ब्रांड एम्बेसडर रूचि जैन, मीनू  बिस्ट,  मिसेस राजधानी जेके प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़ 2021 पूजा गुप्ता और हनी मलिक मिसेस इंडिया इंटरनेशन,  पूजा महेश मिसेज इंडिया ऐक्टर और आर्टिस कैरामिपेट्रो , सुषमा मिंज मिसेज इंडिया 2nd रनर उप,और राजीव बैनर्जी का योगदान रहा। 

 आयोजन में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल रोमन पार्क, मिडिया पार्टनर के रूप में साधना न्यूज की मेघा तिवारी एवं  फोटोग्राफी पार्टनर सुशील पराटे, मैकअप पार्टनर लैकमे एकेडमी के मोना पियुष जैन रहे lगेस्ट ऑफ ऑनर मिसेस इंडिया अर्थ नेहा कजवार्थ, 2022,,मिस इंडिया सुपरमॉडल   इंटरनेशन मिस रुखमणी यदुवानी फर्स्ट रनरअप ,मिसेस जे के छत्तीसगढ़ मिसेस भावना नत्थवानी फास्ट रनअप,लेडिस ग्लेमर ब्यूटी एवं स्पा की मिसेस कोमल सावलानी, मिस यूनिवर्स फर्स्ट रनरअप मिस निधि जगत 2022, मिसेस इंडिया  की मिसेस अभय सुषमा मिंज 2020,,  मिसेस पूजा महेश मिसेज  इंडिया , ओरल सर्जन एवं स्माइल कंस्लटेंट के डॉ. अभिषेक मिश्रा, मेम्बर जज दुर्ग डिविजन की डॉ. नेहा गुप्ता, मिस वर्षा मौर्य मिस  जेके प्राइड फास्ट रनर उप,छत्तीसगढ़ डॉ. गुंजा शर्मा, मिसेस तनु जैन मिसेज इंडिया यूनिवर्स ,मिसेस कहकशा अशरफी   मिसेज ब्यूटी क्वीन विनर,एवं पारुल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 अंत में जेके फाउंडेशन की चेयरमेन मिसेस टी. जया रेड्‌डी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोगों का आभार प्रदर्शन किया गया।