Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


52 पत्ती तास से हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेलते 06 जुवाडियान चढे पुलिस के हत्थे, 6 जुवाडीयों से नगदी रकम एवं 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त

पंडरिया,कबीरधाम (छत्तीसगढ) कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ.अभिषेक पल्लव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा प...

Also Read

पंडरिया,कबीरधाम (छत्तीसगढ)



कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डाॅ.अभिषेक पल्लव के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक सुश्री अमृता पैंकरा थाना प्रभारी पंडरिया के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था। दिनांक  06.02.24 जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम डोमनपुर खार में जुवाडी लोग जुआ खेल रहे है कि सूचना पर रेड कार्यवाही कर जुआ खेल रहे  06 जुआडियान 1.रामेश्वर पाटले पिता परसराम उम्र 42 वर्ष साकिन सैगोनाडीह 2.महगू दास पिता भागवत दास उम्र 31 साल साकिन डोमनपुर 3.लक्ष्मीनारायण कोसले पिता जोधया उम्र 27 वर्ष साकिन डोमनपुर 4. रुशेन कुमार पिता नारायण माथुर उम्र 34 वर्ष साकिन सैगोनाडीह 5. हेमकुमार पिता हेरावाथा उम्र 42 साल साकिन सैगोनाडीह 6.बड़कू दिवाकर पिता प्यारेलाल उम्र 34 वर्ष साकिन डोमन पुर थाना पंडरिया जिला कबीरधाम  को रंगे हाथ पकडा गया। आरोपीयों के फड एवं पास से कुल 1,000 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त किया गया, आरोपीयों के विरूद्ध छत्तीसगढ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम, 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । थाना पंडरिया क्षेत्रान्तर्गत अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी । पुलिस द्वारा सूचना एकत्र कर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है