रिसाली दुर्ग विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शिविर में 5 हजार से ज्यादा लोग जुड़े। अंतिम दिन शिविर नेवई बस्ती व मौहरी मरौदा में ...
रिसाली
दुर्ग
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शिविर में 5 हजार से ज्यादा लोग जुड़े। अंतिम दिन शिविर नेवई बस्ती व मौहरी मरौदा में लगाया गया। शनिवार को शिविर में 1000 से ज्यादा लोगो ने योजना का लाभ लेने पंजीयन कराया।
इस अवसर पर पार्षद ईश्वरी साहू ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के माध्यम से न केवल शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार हो रहा है, बल्कि हितग्राहियों को लाभ भी मिल रहा है। शिविर में आधार कार्ड अपडेट से लेकर लगभग दस योजनाओं का स्टाॅल लगाया गया था। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर,मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र शेण्डे, राजू जंघेल, दशरथ साहू, विक्की सोनी, अजीत चैधरी,सोनू राम सिंह आदि उपस्थित थे। अतिथियों और हितग्राहियों को निगम सचिव रोहित साहू ने संकल्प दिलाया।
मिला त्वरित उपचार
शिविर में पहुंचे हितग्राही की अचानक तबियत खराब हो गई। कुछ देर के लिए वह बेहोश हो गया था। शिविर में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेक किया, इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।