दुर्ग. असल बात न्यूज़. एनएसएस बीआईटी दुर्ग के द्वारा छात्रों को ग्रामीणों की जीवन शैली समझाने एवं जन कल्याण के लिए निष्ठावान रूप से समर्...
दुर्ग.
असल बात न्यूज़.
एनएसएस बीआईटी दुर्ग के द्वारा छात्रों को ग्रामीणों की जीवन शैली समझाने एवं जन कल्याण के लिए निष्ठावान रूप से समर्पित होकर कार्य करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने विशेष शिविर का आयोजन किया गया.। यह विशेष शिविर 14 फरवरी से 20 फरवरी किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है "नशा मुक्त भारत के लिए युवा", स्वयंसेवक 7 दिन तक अपनी भागेदारी नशा मुक्ति में समर्पित करेंगे।
शिविर का आयोजन एनएसएस बीआईटी दुर्ग के गोद ग्राम भानपुरी में किया जा रहा है। इस सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयंसेवक अपना पूर्ण योगदान देंगे, शिविर में स्वयंसेवकों के लिए बहुत सी दैनिक गतिविधियां है, जैसे- स्वच्छता अभियान, मतदान जागरूकता अभियान, महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति अभियान इत्यादि। इन गतिविधियों को शिविर के प्रत्येक दिन में बांटा गया है, जिसके अंतर्गत श्रमदान, विभिन्न प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रमुख विषयों पर चर्चा, इत्यादि। इस शिविर के माध्यम से सभी स्वयंसेवक गांव की संस्कृति को समझे और गांव के विकास में अपना योगदान देते रहें।
शिविर में विशेष बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन हो रहा हैं। जिसमें विभिन्न आयामों के प्रतिनिधि, स्वयंसेवकों के साथ गंभीर विषयों पर चर्चा करेंगे।
इसी क्रम में शिविर में अभी तक हो चुकी बौद्धिक परिचर्चा में सीजीएसएसीएस की एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती नीतू मंडावी ने एचआईवी और एड्स को लेकर जागरूकता लाने के लिए स्वयंसेवकों के साथ चर्चा की तथा डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती ने सस्टेनेबल डेवलपमेंट की महत्ता पर चर्चा की। इसी क्रम में एक्स लोकपाल दुर्ग, एडवोकेट श्रीमान अमलेंदु हाज़रा ने लीगल एज पर स्वयंसेवकों से चर्चा की। आगे आने वाली चर्चा में नशा मुक्ति जैसे विषय पर विचार विमर्श होगा।
यह सात दिवसीय शिविर प्राचार्य श्री अरुण अरोड़ा , सीएसवीटीयू कार्यक्रम समन्वयक डी . एस. रघुवंशी , कार्यक्रम अधिकारी शबाना नाज़ सिद्दीकी तथा अभिजीत लाल जी के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है।