दुर्ग भिलाईनगर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ की कल्प...
दुर्ग
भिलाईनगर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवाद कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत के साथ विकसित छत्तीसगढ़ की कल्पना को साकार कर रहे हैं राज्य में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जा रहा है जिसे प्रदेश के विकास को और गति मिलेगा। शासकीय कॉलेज वैशाली नगर एवं मंगल भवन श्रीराम चौक कुर्सीपार मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बडे स्क्रीन पर संवाद कार्यक्रम में प्रदेश की राजधानी, भिलाई सहित 90 स्थानो मे नागरिको से सीधे जुड़े । प्रधानमंत्री ने महतारी वंदन योजना से जुड रहे महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी सरकार जो कहती है उसे पूरा करती है। इसके पूर्व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के लाभार्थियों की संख्या से प्रधानमंत्री को अवगत कराया वैशाली नगर कालेज में विधायक रिकेश सेन ,ब्रजेश बिजपुरिया एवं खुर्सीपार में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे , दीपक साहू ने दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि प्रदेश सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने में वचनबध्द है किसानों को प्रति एकड 21 क्विंटल धान खरीदी किया गया है महतारी वंदन योजना का कार्य चल रहा है जो जल्दी पूरा किया जाएगा आज प्रधानमंत्री ने प्रदेश के विकास में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण कर प्रदेश को समर्पित किया है इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते है। स्वनिधि योजना के लाभार्थी को सम्मानित तथा नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया
कार्यक्रम में प्रेम लाल साहू योगेंद्र सिंह ,दया सिंह , बिरेन्द्र साहू, विजय शुक्ला अशोक गुप्ता संजय दानी,पुरूषोत्तम देवांगन, एस.एन.सिंह, मनोज तिवारी,रूपराम साहू,विजय शुक्ला, गजानंद बंछोर, तिलक राज, श्यामसुंदर राव , सत्यम व्यास ,विजेंद्र सिंह मिथिला खिचरिया, अमिता हांडा, स्वीटी, कौशिक ,जय शंकर चौधरी सहित क्षेत्र के नागरिक गण उपस्थित थे