दुर्ग दुर्ग, प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद...
दुर्ग
दुर्ग, प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होने शहीद जवान के भिलाई स्थित निवास गृह में शहीद राम आशीष की धर्मपत्नि श्रीमती मंजू यादव और पुत्र उपेन्द्र, हर्ष और लाल यादव से मुलाकात कर इस दुखद घटना पर परिजनों को ढाढ़स बंधाया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव सहयोग कर भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिवस बीजापुर जिले में गस्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए। उनका पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे चापर विमान से भिलाई लाया गया। भिलाई सेक्टर 2 स्थित निवास में परिजनों एवं पड़ोसियों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। यहां पर प्रदेश के गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चंद्राकर, श्री गजेंन्द्र यादव एवं नागरिकगण तथा आईजी श्री आर.जी. गर्ग, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव देह पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी। तत्पश्चात् शहीद जवान श्री राम आशीष का पार्थिव देह अंतिम संस्कार के लिए गृह ग्राम असनवार जिला बलिया उत्तरप्रदेश के लिए रवाना किया गया। शहीद जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जाएगा।