Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आज से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत पीएम मोदी प्रदेश को देंगे करोड़ो की सौगात, लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर होगी चर्चा

  रायपुर. आज से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होने जा रही है. इसमें 3 मार्च से 8 मार्च तक संत समागम होगा. जिसमें शंकराचार्य समेत देश के बड़े-ब...

Also Read

 रायपुर. आज से राजिम कुंभ कल्प की शुरुआत होने जा रही है. इसमें 3 मार्च से 8 मार्च तक संत समागम होगा. जिसमें शंकराचार्य समेत देश के बड़े-बड़े साधु-संत छत्तीसगढ़ आएंगे. प्रदेश में 18 साल पहले से लगातार राजिम कुंभ मेले का आयोजन होता आ रहा है. पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने इसका नाम बदलकर “माघी पुन्नी मेला” किया था. जिसे अब फिर से राजिम कुंभ कर दिया गया है. राजिम का इतिहास श्री राम के वनवास काल से जुड़ा है. राजिम कुंभ का समापन 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर होगा.

सिरपुर महोत्सव की शुरुआत

आज से सिरपुर महोत्सव की भी शुरुआत हो रही है. छत्तीसगढ़ के प्राचीनतम शहरों में से एक है महासमुंद जिले में स्थित सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन होता है. जो कि 24 से 26 तक चलेगा. इस दौरान सिरपुर में विशेष उत्सव होगा. गंगा आरती के तर्ज पर महानदी की आरती होगी. तीनों दिन ख्याति प्राप्त स्थानीय कलाकारों का कार्यक्रम होगा. दोपहर 3.30 से रात 10 बजे तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. इस बार सिरपुर महोत्सव में पहली बार स्नान कुंड बनाया गया है. जिला प्रशासन के द्वारा उत्सव को लेकर विशेष तैयारी की गई है. इंडियन आइडल विजेता अभिजीत सावंत, छॉलीवुड गायक सुनील सोनी और बाल कलाकार आरू साहू भी इस कार्यक्रम में विशेष प्रस्तुति देंगे.

CG को पीएम मोदी की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी आज छत्तीसगढ़ को कई बड़े सौगातें देंगे. आज से “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा” की शुरुआत भी होगी. इस अवसर पर पीएम 34,427 करोड़ के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 18,897 करोड़ की 9 और 15,530 करोड़ की परियोजना पर कार्य होगा. रायपुर के “बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर” दोपहर 12 कार्यक्रम का आयोजन होगा. विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि और पर्यटन व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे. साथ ही सांसद सुनील सोनी समेत बीजेपी के कई विधायक और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. रायपुर जिले के कई स्थानों पर “विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ संकल्प यात्रा” के कार्यक्रम होंगे. छत्तीसगढ़ में कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा , सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, ऊर्जा, रेल मंत्रालयो के परियोजनाओं की शुरुआत होगी. रायगढ़, राजनांदगांव, अंबिकापुर, दुर्ग (भिलाई) और बिलासपुर जिले में परियोजनाएं प्रारंभ होगी.



लोकसभा प्रत्याशियों के नाम

भारतीय जनता पार्टी आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक करेगी. जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची पर मंथन होगा. छत्तीसगढ़ की पांच लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी इसमें तय होंगे. प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्राभारी नितिन नबीन भी बैठक में शामिल होंगे. प्रत्याशी चयन को लेकर बीजेपी ने हर राज्यो में सर्वे कराया है. बैठक में शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय भी दिल्ली जाएंगे.

‘लैट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ का आयोजन

रायपुर में आज ’लेट्स कोलैब छत्तीसगढ़’ क्रिएटर मीट अप का आयोजन होगा. जो जनसंपर्क विभाग की ओर से किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ संवाद भवन के ऑडिटोरियम में ये आयोजन होगा. जिसमें सोशल मीडिया से संबंधित विषयों पर चर्चा होगी. सोशल मीडिया का महत्व, नई सरकार से युवाओं की उम्मीदें और शासकीय योजनाओं के प्रचार पर रायशुमारी भी होगी. प्रशासन में अलग-अलग पदों पर पदस्थ IAS और IPS अधिकारी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. इस दौरान सोशल मीडिया क्रिएटर्स का सम्मान भी किया जाएगा. कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर गूगल फॉर्म उपलब्ध हैं. सोशल मीडिया क्रिएटर इसमें सहभागिता ले सकते हैं. क्रिएटर्स के चयन का अंतिम निर्णय जनसंपर्क विभाग करेगा.