Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आश्रम छात्रावास निर्माण कार्य प्रारंभ न करने वाले ठेकेदारों की निविदाएं निरस्त कर ब्लैकलिस्ट करने दिये निर्देश

  *आश्रम छात्रावासों में बच्चों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने कलेक्टर ने दिये निर्देश *बच्चों के परीक्षा परिणामों में सुधार न होने पर अधीक्ष...

Also Read

 

*आश्रम छात्रावासों में बच्चों को उत्तम सुविधाएं प्रदान करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

*बच्चों के परीक्षा परिणामों में सुधार न होने पर अधीक्षकों पर होगी कार्यवाही

कोण्डागांव.

असल बात न्यूज़   

 जिले के कन्या आश्रम केशकाल सुरडोंगर, प्री मैट्रिक छात्रावास केशकाल, कन्या आश्रम भैसबेड़ा, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास फरसगांव, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बड़ेडोंगर में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर जिला कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताई है तथा इन ठेकेदारों का ठेका निरस्त करने का निर्देश दिया है.

 शुक्रवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा आदिम जाति विकास शाखा अंतर्गत संचालित एकलव्य विद्यालयों, आश्रमों एवं छात्रावासों की व्यवस्था की समीक्षा हेतु बैठक आहुत की गयी। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी आश्रम छात्रावासों में व्यवस्थाओं के संबंध में संस्थावार चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु निर्देश दिये। इसके लिए सभी संस्थानों में भोजन सूची लगाने एवं सूची अनुसार भोजन देने, सोने के लिए उत्तम व्यवस्था करने, हर बच्चे को मच्छरदानी, ब्लैक बोर्ड की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने सभी बच्चों को शासन द्वारा प्रदाय किये गये नवीन खेल सामाग्रियों का वितरण करने के निर्देश दिये। 

कलेक्टर ने गत वर्ष के परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए इस पर निराशा जाहिर करते हुए कमजोर परिणामों वाले संस्थानों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने आगामी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार कराने एवं छात्रावासों में भी हर बच्चे पर विशेष ध्यान देते हुए शत प्रतिशत परिणामों हेतु प्रयत्न करने को कहा। एकलव्य विद्यालयों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु निर्देश देते हुए कलेक्टर ने समस्त सुविधाएं जो केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है उन्हें बच्चों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। 

*प्रत्येक 15 दिनों में चिकित्सकीय जांच हेतु बनाया जायेगा रोस्टर*

स्वस्थ तन स्वस्थ मन योजनांतर्गत प्रत्येक दिवस हेतु डॉक्टरों का रोस्टर तैयार कर प्रत्येक 15 दिनों में कम से कम एक बार सभी बच्चों की चिकित्सकीय जांच कराने हेतु कलेक्टर ने निर्देश दिये। कलेक्टर ने सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच में सिकलसेल, एनीमिया, लेप्रोसी, चर्म रोगों पर विशेष ध्यान देते हुए ऐसे बच्चों को विशेष उपचार प्रदान करने को कहा। बालिका छात्रावासों में सुरक्षा हेतु महिला होमगॉर्ड की नियुक्ति हेतु निर्देशित किया। 

कलेक्टर ने सभी निर्माणाधीन छात्रावास एवं आश्रमों के निर्माण प्रगति की समीक्षा करते हुए कन्या आश्रम केशकाल सुरडोंगर, प्री मैट्रिक छात्रावास केशकाल, कन्या आश्रम भैसबेड़ा, पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास फरसगांव, प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बड़ेडोंगर में निर्माण कार्य प्रारंभ न होने पर रोष व्यक्त करते हुए दो दिनों में कार्य प्रारंभ न करने पर ठेकेदारों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निविदा निरस्त कर पुनः निविदा कराने एवं हर्जाना वसूल करते हुए ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने के भी निर्देश दिये। 

छात्रावासों के अपूर्ण मरम्मत के कार्यों को मध्य फरवरी तक पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसके अतिरिक्त सभी छात्रावास अधीक्षकों को बच्चों को पढ़ने के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने तथा उनका आधार मजबूत करने हेतु हर बच्चे पर विशेष ध्यान देने हेतु उन्होंने निर्देश दिये साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने हेतु कहा। इस अवसर पर सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे सहित सभी आश्रमों छात्रावासों के अधीक्षक एवं निर्माण से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।