Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुगण का उत्साह देखकर सबका मन आनंदित - विजय बघेल

दुर्ग दुर्ग। दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभाओं के रामभक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:20 पर रवाना हुई। ट्रेन को स...

Also Read

दुर्ग



दुर्ग। दुर्ग लोकसभा की 9 विधानसभाओं के रामभक्तों को लेकर आस्था स्पेशल ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से दोपहर 12:20 पर रवाना हुई। ट्रेन को सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा, ललित चंद्राकर, अजय तिवारी, राम मंदिर दर्शन समिति के सुरेन्द्र कौशिक, राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह, प्रेमलाल साहू, जिला मंत्री आशीष निमजे, विजेंद्र सिंह, कार्यालय मंत्री मनोज सोनी उपस्थित रहे। यात्रा करने वाले राम भक्त ढोल मंजीरे लेकर जय श्री राम के घोष के साथ श्रद्धा और भक्ति के साथ रवाना हुए।  पूरा दुर्ग रेलवे स्टेशन राममय बन गया।


इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने मंदिर दर्शन को रवाना होने वाले राम भक्तों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की योजना और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयास से प्रदेश में आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। 500 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद यह अविस्मरणीय पल है। कई पीढ़ियां गुजर गई मंदिर निर्माण और राम लला की स्थापना के इंतजार में लेकिन दर्शन का सौभाग्य  तो प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के इच्छा शक्ति के कारण मिला। 


विधायक डोमन लाल कोरसेवाडा ने कहा कि छत्तीसगढ़ श्री राम के ननिहाल से दर्शनार्थी अपने भांचा के दर्शन को लालायित है। सबके मन में उनके प्रत्यक्ष दर्शन को लेकर उत्सुकता है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में आस्था स्पेशल ट्रेन अन्य यात्रियों को भी लेकर जाएगी। भाजपा ने चुनाव के पूर्व ही स्पष्ट कर दिया था कि भारतीय जनता पार्टी अपने भांचा श्री राम के दर्शन करवाएगी।


विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश की प्रमुख विपक्षी पार्टिया हमेशा हमसे कहती थी मंदिर कब बनवाओगे, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के द्वारा अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना हो चुकी है। प्रभु श्री राम की मनोहर प्रतिमा देखकर मन प्रफुल्लित एवं आनंदित हो जाता है।

ट्रेन प्रभारी और भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष  महेश वर्मा ने कहा कि दुर्ग लोकसभा अंतर्गत 9 विधानसभा के 677 से श्रद्धालु आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं, जिनके आने जाने और खाने की व्यवस्था ट्रेन मे आईआरसीटीसी के द्वारा की जाएगी और अयोध्या में स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आवास और अन्य सारी व्यवस्थाएं होगी।

राम मंदिर दर्शन समिति के सुरेन्द्र कौशिक, राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने कहा कि प्रभु श्रीराम के अस्तित्व को नकारने वालों को आज मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है, जब देश की जनता प्रभु श्री रामलला के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह दिखा रही है। ऐसे राजनीतिक दल आज खुद के अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।