Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुडक सुरक्षा माह के समापन के दौरान पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने वाले गुडसेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया, पुलिस आपके सुरक्षा के लिए है आप अपने सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करें

दुर्ग पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा कहा गया पुलिस के डर से नहीं अपने स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करें सडक सुरक्षा...

Also Read
दुर्ग






पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा कहा गया पुलिस के डर से नहीं अपने स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट एवं यातायात नियमों का पालन करें

सडक सुरक्षा माह के दौरान विभिन्न जागरूकता, प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूली छात्र छात्राओं/एनसीसी/एनएसएस एवं विशेष सहयोग करने वाले सामाजिक संस्थाओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया

🔸 आगामी दिनो में बिना हेलमेट एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले पर और सख्ती बरती जावेगी।

🔸  विगत 15 दिनो में बिना हेलमेट में 2074 एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले-65 वाहन चालको पर कार्यवाही की गई।

         आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को सडक सुरक्षा माह के अंतिम दिन एसएनजी स्कूल सेक्टर 04 भिलाई में पुरूस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम श्री सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक , यातायात के द्वारा अपने प्रतिवेदन में इस एक माह के दौरान जो भी जागरूकता कार्यक्रम जैस-हेलमेट रैली, नुक्कड नाटक, चौक चौराहो पर समझाईस, शॉट मूवी, रंगोली/पेटिंग प्रतियोगिता, भारी वाहन चालको का स्वास्थ्य परीक्षण, यातायात जागरूकता टेªक्टर रैली, 26 जनवरी के दौरान झाकी प्रर्शनीय,  एवं विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी दी गई। तत्पश्चात कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक श्री रामगोपल गर्ग,* के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यातायात पुलिस वाहन चालको को लगातार दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने एवं सभी यातायात नियमों के पालन करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चला रही है परंतु पुलिस के प्रयास के साथ साथ आमजन को भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहिए एवं उनकी भी जिम्मेदारी है की वाहन चालन के समय यातायात नियमों का पालन करे तभी आप किसी सड़क दुर्घटना से बच सकते है जिस तरह मोबाईल की सुरक्षा के लिए व्यक्ति स्क्रीन गार्ड लगाता है उसी तरफ सर की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगावे।
         इसी कम्र में *श्री जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग* द्वारा यह जागरूकता कार्यक्रम आज समाप्त नहीं होगा यह आगे भी जारी रहेमा पंरतु लोगो की भी जिम्मेदारी है कि वें स्वयं की सुरक्षा एवं अपनी परिवार की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करे एवं शराब पीकर वाहन कद्यापि न चलाये दुर्ग पुलिस द्वारा आगामी दिनो में हेलमेट एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही और सख्त की जावेगी। हेलमेट सभी के लिए अनिवार्य है चाहे वह पुलिस विभाग, प्रेस मीडिया, अन्य शासकीय विभाग एवं आम नागरिक के लिए लागू है। 

           पुलिस अधीक्षक महोदय के उद्बोधन पश्चात सर्वप्रथम सड़क दुर्घटना में घायलो की मदद कर जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रशस्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। तत्पश्चात ब्लाईड स्पॉट विषय पर प्रस्तुतीकरण देने के उपलब्ध में कु. तमन्ना पाहुआ एवं प्रेक्षा डॉन हेरेटेज इंटरनेशनल स्कूल के छात्राओं को सम्मानित किया गया इसी प्रकार रंगोली/पेटिंग में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम से पांचवे स्थान आने वाले छात्र/छात्राओं को दो वर्गा मंे स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यातायात पुलिस का विशेष सहयोग के लिए बाफना टोल प्लाजा, सीएसआईटी कॉलेज प्रबंधन, स्पर्श ऑटो मोबाईल, बीएसपी की नुक्क्ड टीम, श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर 10, ट्राफिक वार्डन,मारूति एडवोटाईमिग, क्षेत्रीय परिवहन विभाग, विपिन देवांगन, प्रभारी आईरेड एवं श्रीनिवास को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।   

         कार्यक्रम के अंत में यातायात निरीक्षक आनंद शुक्ला द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, छात्र/छात्राओं, एनसीसी कैटडर्स, एनएसएस कैटडर्स एवं उपस्थित सभी प्रेस मीडिया का आभार व्यक्त किया गया।  

        आज के इस कार्यक्रम के श्री अभिषेक झा, अति.पुलिस अधीक्षक, शहर, श्री विश्वदीप त्रिपाठी नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, सीएसआईटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ संतोष शर्मा, श्री राजीव नायर, सीआरएम कांउसर सीएसआईटी कॉलेज पुलगांव, श्री एच. करूनाकर प्रोजेक्ट हेड, श्री अमित कुमार, मेनेजर बाफना टोल प्लाजा यातायात के अधिकारी/कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस के छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।