छत्तीसगढ़. असल बात न्यूज़. पिछली सरकार में किए गए कई कार्यो में अनियमियताये, भर्राशाही और गुणवत्ताहीन कार्य होने के शिकायतें हैं. प्रद...
छत्तीसगढ़.
असल बात न्यूज़.
पिछली सरकार में किए गए कई कार्यो में अनियमियताये, भर्राशाही और गुणवत्ताहीन कार्य होने के शिकायतें हैं. प्रदेश में नई सरकार बन जाने के बाद ऐसे कृकृत्य में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा रही है. लोक निर्माण विभाग में इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है. अनियमितता और गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर लोक निर्माण विभाग में दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. रायपुर दुर्ग कवर्धा और बिलासपुर इत्यादि बड़े जिलों में इन विभागों में शीघ्र ही बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है.
रात जानकारी के अनुसार गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायतों के मामले में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव सख्त नजर आ रहे हैं. उन्होंने लोक निर्माण विभाग में गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर लोकल दो अधिकारियों को निलंबित करने का आदेश दे दिया है और दो अधिकारियों को कार्ड बताओ नोटिस दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग का यह प्रकरण चोटिया-चिरमिरी मार्ग के उन्नयन और नवीनीकरण कार्य का है जिसमें गुणवत्ताहीन निर्माण और अमानक कार्य पाया गया है. इसके बाद विभागीय मंत्री श्री अरुण साव ने कड़ी कार्रवाई की है.
मामले में मंत्रालय से अनुविभागीय अधिकारी और उप अभियंता का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है.वहीं कार्यपालन अभियंता और अनुविभागीय अधिकारी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.