Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सीएम अपने जिले और विधानसभा की जनता को बजट में पकड़ाया झुनझुना, बजट से घोर निराश :-पूर्व विधायक यूडी मिंज

  कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय  कांग्रेस सरकार के समय से है संचालित, घोषणा के अनुरूप मेडिकल कालेज और विशेषज्ञ चिकित्साको के लिए नहीं किया क...

Also Read

 



कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय  कांग्रेस सरकार के समय से है संचालित, घोषणा के अनुरूप मेडिकल कालेज और विशेषज्ञ चिकित्साको के लिए नहीं किया कोई प्रावधान, कुनकुरी नगर पंचायत में ड्रेनेज सिस्टम एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का हो चूका है भूमि पूजन

100 बिस्तर अस्पताल कांग्रेस ने किया स्वीकृत जिसे 220 बेड का किया प्रावधान और बस कृषि अनुसन्धान केंद्र  मिला


कुनकुरी :- छत्तीसगढ़ बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट आम जनता के अपेक्षा और उम्मीदों के विपरीत घोर निराशाजनक रहा है छत्तीसगढ़ के बजट में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय अपने जिले और विधानसभा के लिए जनअपेक्षाओं के अनुरूप कुछ स्वीकृति करा पाने में असमर्थ रहे और जिलेवासियों को बजट में झुनझुना मिला है उक्त प्रतिक्रिया कुनकुरी के पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने दी है उन्होंने कहा कि कुनकुरी में कृषि और उद्यानिकी महाविद्यालय की स्वीकृति आदरणीय पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल में मिली और वर्तमान में दोनों संचालित भी है, कृषि कॉलेज नए बिल्डिंग में संचालित है


जिसका एक बैच निकल भी चुका है होर्टिकल्चर कॉलेज में फाइनल ईयर का बैच इस साल निकलेगा.होर्टिकल्चर कॉलेज भवन का भूमि पूजन भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर भी चुके हैं. कुनकुरी नगर पंचायत में ड्रेनेज सिस्टम एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की स्वीकृति पूर्व में भी हो चूका है जिसका चुनाव के पूर्व मेरे द्वारा भूमिपूजन किया जा चूका है जिन पुल पुलिया का बजट में प्रावधान किया गया है उसमें से अधिकांशतः मेरे द्वारा प्रस्तावित किया गया है उन्होंने कहा कि कुनकुरी में 100 बिस्तर अस्पताल की स्वीकृति कांग्रेस सरकार में हो चुकी है जिसे 220 बिस्तर में उन्नयन करने का प्रावधान किया गया है.इसके साथ कृषि अनुसन्धान केंद्र की स्वीकृति हुई है जिसका स्वागत है उन्होंने कहा कि कुनकुरी की जनता को उनके विधानसभा क्षेत्र का मुख्यमंत्री होने का कोई भी लाभ नहीं मिला बनिस्पत अन्य कद्दावर मंत्रियो को बजट में बड़ी सौगात मिली
बजट में ना जिले के कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य पर्यटन के लिए और बायोडायवरसिटी संरक्षित करने के लिए जिले को कोई सौगात मिली बल्कि पूर्व में मिली सौगात का अपना बना दिया उनके मुख्यमंत्री होने का लाभ जिले की जनता को नहीं मिला है जनता ठगा महसूस कर रही है 
जिले में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा के अनुरूप कोई भी प्रावधान नहीं है उन्होंने कहा कि अभी मुख्य मंत्री जी से निवेदन है कुनकुरी में विशेषज्ञ डॉक्टर सर्जरी , मेडिसिन, एनेस्थीसिया, अस्थि रोग, स्त्री रोग, पैथोलॉजी रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट जिसके लिए कोई बजट की जरूरत नहीं होगी,कुनकुरी अस्पताल को दिया जाए. इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री जी की घोषणा भी है,जिसकी अभी जनता को सबसे ज्यादा जरूरत है ,गरीब जनता को जिले से बाहर इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं होगी  छत्तीसगढ़ के बजट में युवाओं के रोजगार के संदर्भ में कोई रोड मैप दिख रहा है, ना ही महंगाई से निपटने कोई ठोस रणनीति है. 1 लाख़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा था, लेकिन बजट में नई नौकरियों के लिए कोई प्रावधान नहीं हैं, उल्टे बेरोजगारी भत्ता की राशि खा गए. कॉलेज जाने वाले छात्रों से यात्रा भत्ता देने का वादा था, जिसके लिए कोई बजट प्रावधान नहीं है. 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा करने वाले भाजपाई गैस सब्सिडी के लिए एक रुपए का भी बजट प्रावधान नहीं कर पाए हैं. 
उन्होंने कहा कि बजट 1 साल के लिए होता है, लेकिन झांसा 2047 तक का? छत्तीसगढ़ का  बजट  पूरी तरह से भाजपा के चुनावी जुमलों की तरह ही था. झूठ और लफ्फाजी के कसीदे पढ़े गए. मोदी की चरण वंदना में समर्पित इस बजट में छत्तीसगढ़ के प्रति केंद्र सरकार की अपेक्षा और भेदभाव का कोई जिक्र नहीं था. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रस्तुत पिछले बजट में छत्तीसगढ़ में चार-चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने की व्यवस्था दी गई थी. इस बजट में एक भी नया मेडिकल कॉलेज या इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रावधान नहीं है.जशपुर में मेडिकल कालेज खोलने का दावा भी खोखला रहा. उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए  इस बजट में यह राशि घटा दी गईं  1, भाजपा की सरकार आते ही पिछले 2 महीने में चार बार नया कर्ज लिया गया. 5000 करोड़ से अधिक का नया कर्ज अब तक विष्णु देव साय सरकार ले चुकी है.कुल मिलाकर विष्णुदेव साय सरकार के पहले बजट ने छत्तीसगढ़ की जनता को निराश किया है.