रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटेंगे. वे सुबह 11.55 दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.10 सीएम “प...
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दिल्ली से छत्तीसगढ़ लौटेंगे. वे सुबह 11.55 दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2.10 सीएम “पहुना” पहुंचेंगे. जिसके बाद वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि सीएम साय बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे.
पूर्व सीएम जाएंगे दिल्ली
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली जाएंगे. वे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहां वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा हो सकती है. साथ ही संगठन को मजबूत करने के विषय पर भी बातचीत हो सकती है. भूपेश बघेल दोपहर 2.15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
कांग्रेस का राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन
केंद्र के खिलाफ आज पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने के विरोध में ये प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस बीजेपी पर विपक्ष के दमन के लिये केंद्रीय एजेंसियों के प्रयोग का आरोप लगा रही है. ये प्रदर्शन आयकर ऑफिस के सामने किया जाएगा. सुबह 11 बजे सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ विभाग, स्थानीय नेता, विधायक अपने क्षेत्रों में करेंगे प्रदर्शन करेंगे.
“पीएम श्री योजना” का शुभारंभ
छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया “पीएम श्री योजना” का शुभारंभ होगा. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे. शाम 5.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ये कार्यक्रम होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देशभर के स्कूल अपग्रेड होंगे. पीएम श्री योजना के तहत 14 हजार 500 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना है. छत्तीसगढ़ के 211 स्कूल का प्रथम चरण में चयन किया गया है. प्रारंभिक स्तर पर 193 और सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं. अपग्रेडेशन के बाद आईसीटी, डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से बच्चे पढ़ सकेंगे. विद्यार्थियों को व्यवसायिक शिक्षा और स्थानीय उद्योगों के साथ इंटर्नशिप, उद्यमिता के अवसरों से भी जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सुनील सोनी, विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, खुशवंत साहेब, इंद्र कुमार साहू और महापौर एजाज ढेबर उपस्थित रहेंगे.