भिलाई. असल बात news. माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट सोसायटी इंडिया हर वर्ष देश भर के सभी महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक अर...
भिलाई.
असल बात news.
माइक्रोबॉयोलॉजिस्ट सोसायटी इंडिया हर वर्ष देश भर के सभी महाविद्यालय के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक अर्हता तथा सह पाठयक्रम गतिविधियों के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार प्रदान करती है महाविद्यालय से इस वर्ष सुश्री रानू यादव, स्नातकोत्तर व सुश्री फरिहा अन्जुम स्नातक स्तर पर यह पुरस्कार दिया गया।
विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए बैग ने बताया की माइक्रोबायोलॉजी सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान के अलावा व्यावहारिक ज्ञान हेतु प्रेरित करना है इसलिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी का चयन शैक्षणिक एवं सहगामी गतिविधि में सहभागिता के आधार पर किया जाता है अतः विभाग विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ सहगामी गतिविधियों में भाग लेने हेतु निरंतर प्रेरित करता है।
विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर महाविद्यलय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने उन्हें बधाई दी तथा सूक्ष्मजीवविज्ञान विभाग की सराहना की तथा प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय के सभी प्राध्यापको ने विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।