Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


विशेष आवश्यकता वर्ग वाले बच्चों का स्पोर्ट्स तथा एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम संपन्न, बच्चों ने थ्रोबॉल, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गीत, नृत्य, गुब्बारे में हवा भरने व ड्राईंग प्रतियोगिता में लिया हिस्सा

दुर्ग         दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत भिलाई के मैत्री उद्यान में 10 फरवरी 2024 को व...

Also Read

दुर्ग 


       दुर्ग, / कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत भिलाई के मैत्री उद्यान में 10 फरवरी 2024 को विशेष आवश्यकता वर्ग वाले बच्चों का स्पोर्ट्स तथा एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम संपन्न हुआ।

      जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, दुर्ग के जिला मिशन समन्वयक से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यकम में जिले के दुर्ग, धमधा, पाटन विकासखण्डों से कुल 41 दिव्यांग बच्चे उनके पालक/अभिभावक के साथ कार्यरत बी.आर.पी. स्पेशल ऐजुकेटर अटेंडेंस तथा थैरेपिस्ट सहित कुल 97 लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में खेलकूद के तहत थ्रोबॉल, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, गीत, एकल तथा सामूहिक नृत्य, गुब्बारे में हवा को भरा जाना (एक मिनट गेम), ड्राईंग प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम कराया गया। दिव्यांग बच्चों के साथ साथ उनके पालकों को स्वल्पाहार एवं स्व-रूचि भोजन प्रदान कराते हुए मैत्री बाग की सैर चिड़िया घर तथा मिनी रेलगाड़ी में घुमाया गया। बच्चे अत्यंत उत्साहित एवं रोमांचित थे।

     कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार एवं गिफ्ट प्रदान किया गया। कार्यकम में श्री सुरेन्द्र पाण्डेय (डी.एम.सी.), श्री आई के रामटेके (ए.पी.सी.), श्रीमती गीता शर्मा (ए.पी.सी.), श्री उत्तम कुमार चन्द्रवंशी (थैरेपिस्ट), स्पेशल ऐजुकेटर कमशः श्री नरेन्द्र सहारे, श्रीमती दुर्गा साहू, श्रीमती चन्द्रकिरण दुबे, श्रीमती हेमा सेन, बी.आर.पी. (समावेशी शिक्षा) कमशः श्रीमती सरोज खोब्रागढ़े, श्रीमती इतिदास गुप्ता, श्रीमती माया ढोबरे, श्रीमती सुमति उके, श्रीमती पुष्पा भट्टाचार्य, श्री घनश्याम साहू, अटेन्डेट कमशः कु. नीधि, श्री तिरथ खुटेल, श्री अखिल ठाकुर इत्यादि उपस्थित हुए। पालक भी अत्यंत प्रसन्न थे। पालकों ने आयोजन की तारीफ की।